Pakistan: इमरान खान की पार्टी से कुरैशी और विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ होंगे प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी, सोमवार को चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2022 16:23 IST2022-04-10T16:21:13+5:302022-04-10T16:23:04+5:30

Pakistan Political Crisis: इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

Pakistan Political Crisis Pakistan Muslim League-Nawaz president Shehbaz Sharif nominated pm post PTI named Shah Mehmood Qureshi imran khan | Pakistan: इमरान खान की पार्टी से कुरैशी और विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ होंगे प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी, सोमवार को चुनाव

नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार तड़के स्थगित कर दी गई।

Highlightsसंयुक्त विपक्ष ने शहबाज शरीफ को संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया है।22वें प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया।18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया, जबकि पूर्व सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पद के लिए शाह महमूद कुरैशी को अपना उम्मीदवार नामित किया।

यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री इमरान खान को रविवार तड़के अविश्वास मत के माध्यम से पद से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है, जो सदन का विश्वास खोने के बाद सत्ता गंवाने वाले देश के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बन गए। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक नेशनल असेंबली द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर 70 वर्षीय शहबाज ने सदन के नए नेता के लिए नामांकन पत्र जमा किया।

पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा आसिफ और राणा तनवीर शहबाज के अनुमोदक के तौर पर काम करेंगे। इमरान खान की पार्टी ने 65 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया।

पीटीआई नेता आमिर डोगर और अली मुहम्मद खान पार्टी के उपाध्यक्ष के लिए अनुमोदक के रूप में काम करेंगे। नेशनल असेंबली सचिवालय ने इससे पहले सदन के नेता और प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने और जांच को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की थी।

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा, जब नेशनल असेंबली इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद फिर से बैठक करेगी। नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार तड़के स्थगित कर दी गई।

342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान समाजवादी, उदारवादी और कट्टर धार्मिक दलों के संयुक्त विपक्ष को 174 सदस्यों का समर्थन मिला था, जो प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर करने के लिए जरूरी संख्याबल यानी 172 से अधिक था।

Web Title: Pakistan Political Crisis Pakistan Muslim League-Nawaz president Shehbaz Sharif nominated pm post PTI named Shah Mehmood Qureshi imran khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे