दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर पाकिस्तानी मंत्री ने लिए मजे, पीएम मोदी का बनाया मजाक

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2020 13:36 IST2020-02-12T13:36:47+5:302020-02-12T13:36:47+5:30

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।

pakistan minister fawad chaudhry comment on delhi election result 2020 | दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर पाकिस्तानी मंत्री ने लिए मजे, पीएम मोदी का बनाया मजाक

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ( फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के वेबसाइटों पर भी दिल्ली चुनाव को काफी प्रमुखता दी गई थी। दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने पाकिस्तान मंत्री को ट्वीट कर जवाब दिया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। बीजेपी के चुनाव हारने पर पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने एक मजाकिया ट्वीट किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाया है। 

पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर एक वेबसाइट की खबर को ट्वीट किया और कैप्शन लिखा, Aww ये क्या हुआ? इसके साथ मंत्री ने हैशटैग ''बेचारा मोदी" लिखा। (Aww yeah kiya hua:) #BecharaModi) बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाक मंत्री फवाद चौधरी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो। इससे पहले भी वह पीएम मोदी पर कई बार अभ्रद टिप्पणी कर चुके हैं।

दिल्ली विधानसभा-2020: चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने दिया था फवाद चौधरी को जवाब 

पीएम नरेंद्र मोदी पर फवाद चौधरी ने एक तंजभरा ट्वीट किया था। जिसका ट्विटर पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के पीएम हैं और मेरे भी पीएम हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मामला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है। 

Web Title: pakistan minister fawad chaudhry comment on delhi election result 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे