अफगानिस्तान से आने वाले राजनयिकों, विदेशियों को वीजा जारी कर रहा है पाकिस्तान
By भाषा | Updated: August 18, 2021 16:10 IST2021-08-18T16:10:02+5:302021-08-18T16:10:02+5:30

अफगानिस्तान से आने वाले राजनयिकों, विदेशियों को वीजा जारी कर रहा है पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 18 अगस्त (एपी) सुरक्षा कारणों से काबुल छोड़ने की इच्छा रखने वाले सभी राजनयिकों, विदेशियों और पत्रकारों को पाकिस्तान ‘वीजा ऑन अराइवल’ जारी कर रहा है। गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को कहा कि रविवार से राजनयिकों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों सहित 900 विदेशी नागरिक काबुल से हवाई यात्रा कर पाकिस्तान पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से आने वाले विदेशियों को हवाई अड्डों और सीमाओं पर ट्रांजिट वीजा भी जारी किया जा रहा है ताकि वे अपने देश लौट सकें। अहमद ने कहा कि हाल के दिनों में दो सीमा मार्ग से सैकड़ों पाकिस्तानी और अफगान नागरिक पाकिस्तान में दाखिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लौटने की इच्छा रखने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अगले कुछ दिनों में वापस लाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।