Pakistan-Iraq bus accident: 35 की मौत, 14 की हालत बेहद खराब और 20 घायल, शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 12:58 IST2024-08-21T11:01:29+5:302024-08-21T12:58:17+5:30

Pakistan-Iraq bus accident: ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के हवाले से बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात मध्य ईरान के यज्द प्रांत में हुआ।

Pakistan-Iraq bus accident 35 killed, 14 critical condition 20 injured bus carrying Shia pilgrims from Pakistan to Iraq meets | Pakistan-Iraq bus accident: 35 की मौत, 14 की हालत बेहद खराब और 20 घायल, शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

file photo

HighlightsPakistan-Iraq bus accident: हादसे में 20 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं। Pakistan-Iraq bus accident: हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे। Pakistan-Iraq bus accident: शिया पैगंबर की शहादत के 40वें दिन किया जाने वाला एक अनुष्ठान है।

Pakistan-Iraq bus accident: शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही एक बस मंगलवार देर रात मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को इस हादसे में करीब 35 जायरीनों की मौत होने, जबकि 20 अन्य के घायल होने की जानकारी दी। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के हवाले से बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात राजधानी तेहरान से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) दक्षिण-पूर्व में यज्द प्रांत के तफ्त शहर के बाहरी इलाके में हुआ।

मालकजादेह के मुताबिक, हादसे में 20 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे और ये सभी पाकिस्तान के रहने वाले हैं। ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने हादसे के लिए बस के ब्रेक फेल होने और चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

पाकिस्तान में स्थानीय शिया नेता कमर अब्बास के हवाले से एक खबर में हादसे में कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है। अब्बास ने कहा कि बस में पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना शहर के जायरीन सवार थे। पाकिस्तान सरकार की घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पाकिस्तानी जायरीन अरबईन के लिए इराक जा रहे थे। अरबईन इस्लाम के इतिहास की पहली शताब्दी के दौरान कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मुहम्मद के नवासे हुसैन की शहादत के 40वें दिन उनकी याद में किया जाने वाला एक अनुष्ठान है। हुसैन को पैगंबर मुहम्मद का असली उत्तराधिकारी माना जाता है।

बताया जाता है कि जब हुसैन ने उमय्यद शासक यजीद प्रथम के साथ आने से इनकार कर दिया था, तब कर्बला में लड़ाई छिड़ गई, जिसमें हुसैन और उनके कुछ साथी शहीद हो गए। अरबईन के लिए हर साल दुनियाभर के करोड़ों जायरीन इराक के कर्बला में एकत्र होते हैं।

Web Title: Pakistan-Iraq bus accident 35 killed, 14 critical condition 20 injured bus carrying Shia pilgrims from Pakistan to Iraq meets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे