पाकिस्तान: लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त, विमान में करीब 100 लोग थे सवार

By सुमित राय | Updated: May 22, 2020 16:24 IST2020-05-22T15:47:54+5:302020-05-22T16:24:36+5:30

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 

Pakistan International Airlines (PIA) flight from Lahore to Karachi crashes near Karachi Airport | पाकिस्तान: लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त, विमान में करीब 100 लोग थे सवार

पाकिस्तान: लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त। (फोटो सोर्स- YusraSAskari ट्विटर)

HighlightsPIA की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।विमान एयरबस A-320 PK8303 में विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट शुक्रवार को कराची एयरपोर्ट के पास मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई घरों में नुकसान पहुंचा है और कई घरों में आग लग गई। हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत होने की खबर है।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू की टीम लोगों को घरों से निकालने की कोशिश जारी है। हादसे के बाद के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया और तंग गलियों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Geo न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार क्रैश हुए पीआईए के विमान एयरबस A-320 PK8303 में विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के हवाले से बताया विमान में 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे। डॉन से बात करते हुए पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और बताया कि उड़ान A-320 में 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे, जो लाहौर से कराची जा रही थी।

पाकिस्तान में तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफिस के मुताबिक पाकिस्तान में यह तीसरा सबसे बड़ा हादसा है। पाकिस्तान में सबसे बड़ा हादसा राजधानी इस्लामाबाद के पास 28 जुलाई 2010 को हुआ था, जिसमें 152 लोग मारे गए थे। दूसरा बड़ा हादसा भी इस्लामाबाद में ही 20 अप्रैल 2012 को हुआ था, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी।

Read in English

English summary :
Amid the Corona crisis, a major plane crash has occurred in Pakistan. According to news agency ANI, Pakistan International Airlines (PIA) flight from Lahore to Karachi has crashed near Karachi Airport.


Web Title: Pakistan International Airlines (PIA) flight from Lahore to Karachi crashes near Karachi Airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे