इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार! PTI की धमकी- पूर्व पीएम की गिरफ्तारी 'रेड लाइन' होगी, पाकिस्तान सरकार इसे पार न करे

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2022 07:27 AM2022-08-22T07:27:43+5:302022-08-22T07:56:04+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। हालांकि इससे पहले उनके लाखों समर्थक इस्लामाबाद में उनके आवास के आसपास जमा हो गए हैं।

Pakistan Imran khan may get arrest soon, PTI warns pakistan govt his arrest a ‘red line’ | इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार! PTI की धमकी- पूर्व पीएम की गिरफ्तारी 'रेड लाइन' होगी, पाकिस्तान सरकार इसे पार न करे

इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार (फोटो- ट्विटर)

Highlightsइमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार, विरोध में लाखों समर्थक घर के पास जमा हुए।इस्लामाबाद में इमरान के घर के आसपास रविवार रात भर समर्थक जमा रहे।शनिवार को इस्लामाबाद की रैली में इमरान खान द्वारा सरकारी प्रतिष्ठानों और सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के बाद बढ़ी हैं मुश्किलें

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच सोमवार तड़के इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं की ओर से धमकी देकर कहा गया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी रेड लाइन होगी। पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कहा गया कि इमरान की गिरफ्तारी की 'रेड लाइन' को पाकिस्तानी सरकार को पार नहीं करना चाहिए।

इमरान खान के घर के आसपास जुटे लाखों समर्थक

पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इस्लामाबाद की रैली में इमरान खान के बयानों के बाद उनके खिलाफ आतंक-रोधी एक्ट के सेक्शन-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद से ट्विटर पर कुछ ही घंटों में रविवार को 'इमरान खान हमारी रेड लाइन' के हैशटैग से करीब डेढ़ लाख ट्वीट आए। बड़ी संख्या में समर्थक इमरान खान के इस्लामाबाद के बानी गाला आवास पर पहुंच गए और रात भर जमे रहे।

इमरान के करीबी और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि उनके नेता घर पर हैं और बड़ी संख्या में समर्थकों का पहुंचना जारी है। वहीं, मुराद सईद ने ट्वीट कर कहा कि इमरान की गिरफ्तारी के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की। पीटीआई की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी सोमवार सुबह एक वीडियो ट्वीट कर समर्थकों से इस्लामाबाद पहुंचने की अपील की गई है।

इमरान के भाषणों के लाइव प्रसारण पर रोक

इससे पहले कल पाकिस्तान में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ने सभी सेटेलाइट टेलीविजन चैनलों (PEMRA) द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों के सीधे प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इमरान पर इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सरकारी प्रतिष्ठानों और सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के आरोप हैं। 

खान ने शनिवार को यहां एक जनसभा में शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी। उन्होंने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ हुए बर्ताव को लेकर यह धमकी दी, जिन्हें राजद्रोह के आरोपों में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान में तमाम हलचलों के बीच इमरान खान ने रविवार रात रावलपिंडी के लियाकत बाग मैदान में एक रैली को संबोधित किया। खान ने PEMRA पर अपने भाषणों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कहा, ‘अब PEMRA भी इस खेल में शामिल है। इमरान खान ने क्या किया है? मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं इस ‘आयातित सरकार’ को स्वीकार नहीं कर रहा हूं।’ 

Web Title: Pakistan Imran khan may get arrest soon, PTI warns pakistan govt his arrest a ‘red line’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे