कश्मीर को लेकर सऊदी अरब ने नहीं दिया पाक का साथ, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दी धमकी

By सुमित राय | Updated: August 6, 2020 18:52 IST2020-08-06T18:52:17+5:302020-08-06T18:52:17+5:30

पाकिस्‍तान कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के खात्‍मे के बाद से ही 57 मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने के लिए लगातार सऊदी अरब पर दबाव डाल रहा है।

Pakistan foreign minister Qureshi pushes OIC to convene meeting on Kashmir | कश्मीर को लेकर सऊदी अरब ने नहीं दिया पाक का साथ, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दी धमकी

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब को धमकी दी है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान अपने पुराने मित्र सऊदी अरब को भी अपने पक्ष में करने में सफल नहीं रहा।पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले OIC को सीधी धमकी देना शुरू कर दिया है।

कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए हुए एक साल पूरा होने के बाद पाकिस्तान ने तमाम अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की, लेकिन इसमें नाकाम रहा। यहां तक कि पाकिस्तान अपने पुराने मित्र सऊदी अरब को भी अपने पक्ष में करने में सफल नहीं रहा। इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज (OIC) को सीधी धमकी देना शुरू कर दिया है।

पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल एआरवाई को दिए इंटरव्यू में शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "मैं एक बार फिर से पूरे सम्‍मान के साथ ओआईसी से कहना चाहता हूं कि विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक हमारी अपेक्षा है। यदि आप इसे बुला नहीं सकते हैं तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से यह कहने के लिए बाध्‍य हो जाऊंगा कि वह ऐसे इस्‍लामिक देशों की बैठक बुलाएं जो कश्‍मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।"

57 मुस्लिम देशों के संगठन में पाक को नहीं मिली कामयाबी

बता दें कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के खात्‍मे के बाद से ही 57 मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने के लिए लगातार सऊदी अरब पर दबाव डाल रहा है। हालांकि अब तक उसे इस प्रयास में सफलता नहीं मिल पाई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के बाद ओआईसी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संगठन है।

भारत को इस्‍लामिक देशों की ओर से संदेश देना चाहता है भारत

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्‍तान ने सऊदी अरब के अनुरोध पर खुद को कुआलालंपुर शिखर सम्‍मेलन से अलग कर लिया था और अब पाकिस्‍तानी यह मांग कर रहे हैं कि सऊदी अरब कश्‍मीर के मुद्दे पर नेतृत्‍व दिखाए। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने कहा कि अगर ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक होती है तो इससे कश्‍मीर पर भारत को इस्‍लामिक देशों की ओर से स्‍पष्‍ट संदेश जाएगा।

Web Title: Pakistan foreign minister Qureshi pushes OIC to convene meeting on Kashmir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे