Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब से मिलेगा 3 अरब डॉलर की मदद, सऊदी वित्त मंत्री ने दी जानकारी

By आजाद खान | Published: May 25, 2022 07:43 AM2022-05-25T07:43:54+5:302022-05-25T07:49:50+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने गैर-जरूरी विलासिता की वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी थी। इस रोक में कार, मोबाइल फोन समेत कई घरेलू चीजें भी शामिल है।

Pakistan facing economic crisis get 3 billion dollars aid Saudi Arabia Finance Minister informed World Economic Forum davos pm shahbaz sharif | Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब से मिलेगा 3 अरब डॉलर की मदद, सऊदी वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब से मिलेगा 3 अरब डॉलर की मदद, सऊदी वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Highlightsसऊदी अरब से पाकिस्तान को जल्द ही आर्थिक मदद मिलने वाली है। यह आर्थिक मदद 3 अरब डॉलर के रूप में होगी।पाक पीएम द्वारा इस मदद से पाकिस्तान की अर्थ व्यवस्था के बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Pakistan-Saudi Arabia Finanacial Help:सऊदी अरब जल्द ही पाकिस्तान को एक बहुत ही बड़ी आर्थिक मदद देने वाला है। इस बात की जानकारी दावोस में सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने रायटर को दी है। इस पर बोलते हुए उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा है कि "हम वर्तमान में पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की जमा राशि देने को अंतिम रूप दे रहे हैं।"  सऊदी अरब के मुताबिक, किंगडम अपनी जमा राशि 3 अरब डॉलर के विस्तार को अंतिम रूप दे रहा है और ऐसे में इस आर्थिक मदद का एलान किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल सऊदी अरब ने अपने विदेशी भंडार का समर्थन करने में मदद के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में 3 अरब डॉलर जमा किए थे। 

जादेन ने बताया पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण सहयोगी

रायटर से बात करते हुए सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है। जादेन ने इस आर्थक मदद पर ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इससे पहले 1 मई को दोनों देशों ने कहा था कि वे अवधि का विस्तार करके "या अन्य विकल्पों के माध्यम से" जमा का समर्थन करने की संभावना पर गौर व फिक्र करेंगे। दावोस में उन्होंने कहा कि किंगडम दक्षिण एशियाई राष्ट्र के साथ है और उनकी मदद के लिए उनके पीछे खड़ा रहेगा। 

पाकिस्तान में मौजूदा हालात

आपको बता दें कि पाकिस्तान अभी मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोरी के कारण भारी आर्थिक संकट से जूझरहा है। वहीं इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत कई सामानों के आयात पर रोक लगा दी है। इस रोक की जानकारी 19 मई को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा था, "हम आत्मसंयम के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे। देश के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को सरकार के इस प्रयास में आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए ताकि वंचित लोगों पर इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) द्वारा डाले गए इस बोझ को हटाया जा सके।" 
 

Web Title: Pakistan facing economic crisis get 3 billion dollars aid Saudi Arabia Finance Minister informed World Economic Forum davos pm shahbaz sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे