पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने कहा- ठीक होने की सम्भावना नहीं है

By भाषा | Updated: June 10, 2022 23:11 IST2022-06-10T23:07:30+5:302022-06-10T23:11:53+5:30

pervez musharraf in hindi: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह और पाक सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात के एक अस्पताल में लाइलाज बीमारी के चलते भर्ती हैं। मुशर्रफ की मृत्यु की खबर का खण्डन करते हुए उनके परिजनों ने कहा कि उनका स्वस्थ होना सम्भव नहीं है।

pakistan ex president pervez musharraf news he is in hospital family said he will not be recovered | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने कहा- ठीक होने की सम्भावना नहीं है

परवेज मुशर्रफ की फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ UAE के एक अस्पताल में भर्ती हैं।मुशर्रफ के परिजनों ने कहा है कि उन्हें एक लाइलाज बीमारी है और उनका ठीक होना सम्भव नहीं है।मुशर्रफ के परिजनों ने पूर्व पाक सैन्य प्रमुख की मृत्यु की खबरों का खण्डन करते हुए एक बयान जारी किया है।

लाहौर/दुबई: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुशर्रफ (78) के स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलों के बीच उनके परिवार ने कहा, ‘‘वह उस मुश्किल चरण में हैं, जहां स्वस्थ होना संभव नहीं है।’’

पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन किया। संविधान को निलंबित करने के लिये उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चला और उन्हें 2019 में मौत की सजा सुनाई गई थी। मुशर्रफ की मौत के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने के बाद उनके परिवार ने ट्विटर पर एक बयान साझा किया और कहा कि वह ‘वेंटिलेटर’ पर नहीं हैं।

मुशर्रफ के परिवार ने कहा, ‘‘उनकी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) के गंभीर होने के चलते वह करीब तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। वह ऐसे मुश्किल चरण से गुजर रहे हैं, जहां स्वस्थ होना संभव नहीं है। उनके लिए दुआ करें।’’ एमाइलॉयडोसिस एक दुर्लभ बीमारी है जो शरीर के अंगों में एक असामान्य प्रोटीन बनने के कारण होती है और इसके चलते शरीर के अंग सामान्य तरीके से काम नहीं कर पाते हैं। वर्ष 2018 में यूएई में इस जानलेवा बीमारी से उनके पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

इससे पहले दिन में, मुशर्रफ के करीबी सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मुशर्रफ को वेंटिलेटर पर रखा गया है। चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुशर्रफ की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।’’ इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी, मुशर्रफ के प्रवक्ता रह चुके हैं। चौधरी ने कहा कि उन्होंने मुशर्रफ के बेटे से बात की है, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के बीमार होने की पुष्टि की है।

चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने अभी दुबई में जनरल मुशर्रफ के बेटे बिलाल से फोन पर बात की है, जिन्होंने अपने पिता के वेंटिलेटर पर होने की पुष्टि की।’’ इस बीच, मुशर्रफ के बीमार होने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष इफजाल सिद्दीकी ने कहा, ‘‘जनरल परवेज मुशर्रफ घर पर हैं और मामूली रूप से बीमार हैं। कृपया फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं दें। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें।’’

मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और लाल मस्जिद के मौलवी के मारे जाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं। वर्ष 1999 में वह तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर सत्ता में आए थे। 2008 में चुनावों के बाद उन्हें महाभियोग का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और वह दुबई में स्व-निर्वासित हो गये।

Web Title: pakistan ex president pervez musharraf news he is in hospital family said he will not be recovered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे