Pakistan Election Results 2018: 'तालिबान खान' के नाम से मशहूर हैं इमरान, पीएम बने तो इन वजहों से भारत के लिए होगी बुरी खबर

By स्वाति सिंह | Published: July 26, 2018 01:53 PM2018-07-26T13:53:54+5:302018-07-26T15:29:08+5:30

Pakistan General Elections 2018: कुछ सालों पहले पाकिस्तान में इमरान खान अन्य नाम 'तालिबान खान' से जाने जाते थे। पाकिस्तान के कट्टरपंथी धड़ों का समर्थन करने की वजह से इमरान को यह नया नाम मिला था।

Pakistan Election Results 2018:know the connection between imaran khan and terriost group talibaan | Pakistan Election Results 2018: 'तालिबान खान' के नाम से मशहूर हैं इमरान, पीएम बने तो इन वजहों से भारत के लिए होगी बुरी खबर

Pakistan General Elections 2018: Effects on India Pakistan Relationship if Imran Khan becomes next Pakistani Prime Minister

लाहौर, 26 जुलाई: पाकिस्तान आम चुनावों का नतीजा कुछ ही देर में सामने आने वाला है। रुझानों के अनुसार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में अगर चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) जीतती है 'तालिबान खान' के नाम से चर्चित इमरान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो जाएगा। पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हो रहा है कि लोकतांत्रिक चुनाव के जरिए सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। 

कुछ सालों पहले पाकिस्तान में इमरान खान अन्य नाम 'तालिबान खान' से जाने जाते थे। पाकिस्तान के कट्टरपंथी धड़ों का समर्थन करने की वजह से इमरान को यह नया नाम मिला था। दरअसल, साल 2013 में अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया था। जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का कमांडर वली-उर-रहमान को मार गिराया था। उसकी मौत के बाद इमरान ने उसे 'शांति समर्थक' के खिताब से नवाजा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तालिबान से इमरान का रिश्ता इस कदर था कि उत्तर पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा  में उनकी प्रांतीय गठबंधन सरकार ने 2017 में हक्कानी मदरसे को 30 लाख डॉलर की मदद दी।  

ये भी पढ़ें: Pakistan Election Results 2018: क्या पीएम बनने के बाद भारत से किए वादे को पूरा करेंगे इमरान खान ?

इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि इमरान खान सेना के चहेते हैं।  ऐसे में अगर इमरान पीएम बनते हैं तो पाकिस्तानी सेना कभी भी भारत के साथ अच्छे रिश्ते की हिमायती नहीं रही है। अंदेश यह भी लगाया जा रहा है कि अगर इमरान की पार्टी सत्ता में आई तो यहां के कट्टरपंथियों को भी फायदा मिलेगा। बता दें कि यह कट्टरपंथी हमेशा भारत के खिलाफ घात लगाएं बैठे हैं और यह भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ऐसे में यह भारत के लिए खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Pakistan Election Results 2018 LIVE UPDATES: आम चुनाव में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 31 

इसके अलावा इमरान ने इस बार चुनावी प्रचार के दौरान भी भारत के खिलाफ खूब आग उगला है। वोटिंग के दो दिन पहले ही इमरान खान ने कहा था कि भारत के खिलाफ बहुत सॉफ्ट हैं। उन्होंने कहा था भारत और मोदी नवाज को बहुत ही प्यारे हैं।  वह हमारी सेना से नफरत करते हैं। इसके अलावा 23 जुलाई को एक भाषण के दौरान इमरान ने कहा था कि वह भारत से शांति बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।  लेकिन फिर भी जंग होती है तो भारत को ही ज्यादा नुकसान होगा। इमरान ने अपने पूरे कैंपेन में काफी उग्र तरीके से कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत को कश्मीर में हिंसा का जिम्मेदार बताया है।भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक पर भी इमरान ने अपना बयान दिया था।  उन्होंने कहा था 'उड़ी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। अब मैं नवाज को दिखाऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब दिया जाता है।

भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Pakistan General Elections 2018 Results is going to be out shortly. According to trends, Pakistan former cricket captain Imran Khan's party seems to get the majority in the Pakistan elections. If Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) wins in elections, it will be almost certain that Imran Khan will be next prime minister, who is also popularly known as 'Taliban Khan'. Here are the effects on India Pakistan relationships if Imran Khan's Party wins the Pakistan General Election 2018.


Web Title: Pakistan Election Results 2018:know the connection between imaran khan and terriost group talibaan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे