Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 128585760 मतदाता, 336 सीट और 650000 सुरक्षाकर्मी, मतदान जारी और कल मतगणना, मोबाइल इंटनेट बंद

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 8, 2024 01:30 PM2024-02-08T13:30:40+5:302024-02-08T13:31:55+5:30

Pakistan Election 2024 Nawaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari, Imran Khan: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं।

Pakistan Election 2024 Live Nawaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari, Imran Khan 28585760 voters, 336 seats and 650000 security personnel in Pakistan, voting continues and counting tomorrow, mobile internet closed 169 seats needed to form government | Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 128585760 मतदाता, 336 सीट और 650000 सुरक्षाकर्मी, मतदान जारी और कल मतगणना, मोबाइल इंटनेट बंद

file photo

Highlights कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे।मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव 2024 जारी है। कल (9 फरवरी) मतगणना की जाएगी। सर्दी के मौसम और हिंसा के खतरे के बीच गुरुवार को नई संसद के लिए मतदान शुरू किया। एक दिन पहले हुए दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी। 336 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। सरकार बनाने के लिए 169 सीट की जरूरत है। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ मैदान में हैं। पूर्व पीएम इमरान खान जेल में हैं। माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि उसे सेना का समर्थन प्राप्त है। मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान पूरा होने के तत्काल बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे।

इसबीच देश की कार्यवाहक सरकार ने कहा कि पाकिस्तान में ‘बिगड़ते सुरक्षा हालात’ के कारण मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने ‘बिगड़ते सुरक्षा हालात’ के मद्देनजर ‘देश भर में मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने’ का निर्णय लिया है। ऐसी खबरें भी हैं कि कराची और पेशावर सहित कुछ शहरों में फोन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने इंटरनेट और सेलुलर सेवाओं के प्रभावित होने पर कहा कि ईसीपी सेवाएं पुन: शुरू करने के लिए मंत्रालय से नहीं कहेगा। सीईसी सिकंदर सुल्तान राजा ने बुधवार को चार प्रांतों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) से बात की और उन्हें मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा था।

इसबीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक पूर्व रिकॉर्डेड संदेश में जनता से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘ यह सुनिचित कीजिए की सभी लोग घरों से बाहर निकलें और कल बड़ी संख्या में मतदान करें।’’ सूत्रों ने बताया कि 71 वर्षीय खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए वोट डाला।

वहीं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने डाक से अपना वोट भेजा। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान में हिस्सा नहीं ले सकीं खान के जेल में होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है।

English summary :
Pakistan Election 2024 Live Nawaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari, Imran Khan 28585760 voters, 336 seats and 650000 security personnel in Pakistan, voting continues and counting tomorrow, mobile internet closed 169 seats needed to form government


Web Title: Pakistan Election 2024 Live Nawaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari, Imran Khan 28585760 voters, 336 seats and 650000 security personnel in Pakistan, voting continues and counting tomorrow, mobile internet closed 169 seats needed to form government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे