लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के न्यायालय ने पर्ल मामले में आरोपियों की रिहाई पर रोक के अनुरोध को खारिज किया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 16:52 IST

Open in App

इस्लामाबाद, एक फरवरी पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में अलकायदा के आतंकी अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहयोगियों को रिहा करने के आदेश को निलंबित करने के सरकार के अनुरोध को सोमवार को खारिज कर दिया।

अदालत ने हालांकि मामले में सरकार का पक्ष जानने के एक दिन बाद मुख्य आरोपी शेख और उसके सहयोगियों फहद नसीम, शेख आदिल और सलमान साकिब की अंतरिम हिरासत बढ़ाने के आदेश को मंजूर कर लिया।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने सोमवार को सुनवाई में उच्चतम न्यायालय से आरोपी को रिहा करने के फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया ताकि वह मामले में विस्तार से दलीलें दे सकें। उच्चतम न्यायालय ने अनुरोध को खारिज कर दिया।

उच्चतम न्यायालय ने सिंध उच्च न्यायालय द्वारा आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपीलों को खारिज करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।

सिंध सरकार ने शेख और उसके तीन सहयोगियों को बरी किए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की थी।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से दबाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान अटॉर्नी जनरल (एजीपी) के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि संघीय सरकार मामले में पक्ष बनाने के लिए शीर्ष अदालत में एक उपयुक्त याचिका दायर करेगी और 28 जनवरी के अदालत के फैसले को रद्द किए जाने का अनुरोध करेगी।

‘वालस्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार पर्ल (38) को 2002 में अगवा कर उनका सिर कलम कर दिया गया था। उस समय वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के बीच जुड़ाव की छानबीन कर रहे थे।

बहरहाल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान मामले में मुख्य आरोपी को अमेरिका के हवाले नहीं करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से फोन पर बात करने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। ब्लिंकन ने शेख पर अमेरिका में मुकदमा चलाने की पेशकश की थी। शीर्ष अदालत के फैसले पर भी ब्लिंकन ने गहरी चिंता व्यक्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

क्रिकेटमहिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 रुपये, अंपायरों और मैच रेफरी को प्रति मैच 2.5 लाख से 3 लाख रुपये?, नए साल पहले BCCI मेहरबान?, फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी

पूजा पाठPanchang 23 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 23 December 2025: आज इन 5 राशियों के लिए मंगल दिन, धन बढ़ने की संभावना

विश्व अधिक खबरें

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक