पाकिस्तान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कोविड-19 केसों की संख्या 21000 पार
By भाषा | Updated: May 5, 2020 14:49 IST2020-05-05T14:45:51+5:302020-05-05T14:49:47+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 36 लाख पार पहुंच चुकी है. इस घातक वायरस से दुनिया भर में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.

लोकमत फाइल फोटो
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,315 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की तादाद 21,501 हो गई। इसके अलावा 24 और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई, जिसके बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 486 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक, पंजाब में कोरोना वायरस के 8,103 मामले हैं, जबकि सिंध में 7,882, खैबर-पख्तूनख्वा में 3,288, बलूचिस्तान में 1,321, इस्लामाबाद में 464, गिलगित-बाल्टिस्तान में 372 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 71 मामले हैं। अब तक 222,404 नमूनों की जांच की गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 9,857 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
इस दौरान 1315 नए मरीज आए। इसके बाद संक्रमित संख्या बढ़कर 21,501 हो गई। मुल्क में अब तक 486 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 5,782 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आहिस्ता आहिस्ता हटाया जाएगां, क्योंकि पाकिस्तान बेमियादी बंद सहन नहीं कर सकता। खान के मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है जिसमें कोविड-19 और लॉकडाउन पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने प्रांतीय सरकारों द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने पर नाखुशी जताई।
भारत में कोरोना वायरस ने 1,568 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 46,433 हुए
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,568 हो गई और संक्रमित मामलों की तादाद 46,433 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 12,726 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। वहीं कोविड-19 से संक्रमित 32,138 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं।
देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है।
कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 23 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।