लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के छावनी बोर्ड चुनाव: पीटीआई व पीएमएल-एन बड़े दलों के रूप में उभरे

By भाषा | Updated: September 13, 2021 15:43 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 13 सितंबर प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज़ (पीएमएल-एन) देश के 39 छावनी बोर्डों के लिए हुए चुनावों में दो बड़े दलों के रूप में उभरी हैं। मीडिया की खबरों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, देश के छावनी बोर्डों के लिए रविवार को मतदान हुआ था। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक हुआ था। छावनी बोर्ड अर्ध-निर्वाचित निकाय हैं, जिनकी जिम्मेदारी छावनियों में नागरिक कार्यों को करना होता है।

आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित नहीं किए गए है। हालांकि, मीडिया की खबरों में बताया गया है कि इन परिणामों में सत्तारूढ़ पीटीआई शीर्ष पर है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन दूसरे पायदान पर है।

‘जियो न्यूज’ ने खबर दी है कि शुरुआती, अनौपचारिक नतीजों के मुताबिक, पीटीआई को 63 सीटें मिलीं, उसके बाद पीएमएल-एन ने 59 सीटें जीतीं हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 52 सीटें मिलीं हैं।

हालांकि ‘दुनिया न्यूज’ ने खबर दी है कि पीटीआई को 60 सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय ने 55 सीटों पर जीत हासिल की है। दोनों चैनलों ने खबर दी है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 17, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) को 10, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) को सात और अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) को दो- दो सीटें मिली हैं।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में सबसे अधिक 18 सीटें जीती हैं, इसके बाद पंजाब में 28, सिंध में 14 और बलूचिस्तान में तीन सीटें पर कब्जा किया है। पीएमएल-एन को पंजाब में बड़ी जीत हासिल हुई, जहां उसने, 51 सीटें हासिल की हैं। वहीं उसे केपी में सिर्फ पांच, सिंध में तीन सीटें मिली हैं। प्रमुख विपक्षी पार्टी बलूचिस्तान में एक भी सीट नहीं जीत पाई।

पीपीपी सिंध में पीटीआई को शिकस्त देने में नाकाम रही और सिर्फ 14 सीटों पर फतह हासिल कर सकी। उसने बाकी सीटें केपी में जीती हैं। इसका मतलब है कि पीपीपी को पंजाब और बलूचिस्तान में कोई सीट नहीं मिली है।

पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 32 सीटें जीती हैं। उन्होंने केपी में नौ, सिंध में सात और बलूचिस्तान में चार सीटें हासिल की हैं। एमक्यूएम ने सिंध में अपनी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि जेआई ने सिंध में पांच और पंजाब में दो सीटें जीतीं। एएनपी ने केपी में दो सीटें जीतीं, जबकि बलूचिस्तान में बीएपी ने दो सीटें पर विजय प्राप्त की।

देश में 42 छावनी बोर्डों में 219 वार्ड हैं, लेकिन कामरा, चेरात और मरी गैलीज़ छावनी बोर्डों में चुनाव नहीं कराए गए थे। इनमें उम्मीदवार या तो निर्विरोध जीत गए या मतदान टाल दिया गया था।

बहरहाल, देश में 2023 में होने वाले आम चुनाव से पहले यह अहम चुनाव था, जिससे पार्टियों को जनता का मूड भांपने में मदद मिलेगी।

इस बीच, पीटीआई के नेता और सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पीटीआई ने "साबित" किया है कि वह "एकमात्र पार्टी" है, जिसे देश भर में और हर निर्वाचन क्षेत्र में समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा, “ आज असली मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों से है। (पाकिस्तान) पीपुल्स पार्टी और नून लीग (पीएमएल-एन) की स्थिति बेनकाब हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने एशेज के दौरान पी थी बहुत ज़्यादा शराब? सीरीज़ हार के बाद ECB करेगा जांच

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

क्रिकेट1 ओवर में 5 विकेट! इंडोनेशिया के गेंदबाज ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

विश्व अधिक खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर