पाकिस्तान में एक और धमाका, सुरक्षाबलों को ले जा रही बस में ब्लास्ट; 5 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 14:12 IST2025-03-16T14:12:02+5:302025-03-16T14:12:47+5:30

Pakistan: पाकिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में अधिकारियों की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी पर हमला होने का संदेह, बलूचिस्तान प्रांत में चल रहे संघर्ष को उजागर करता है

Pakistan bomb blast near security forces bus Five people killed 10 injured | पाकिस्तान में एक और धमाका, सुरक्षाबलों को ले जा रही बस में ब्लास्ट; 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान में एक और धमाका, सुरक्षाबलों को ले जा रही बस में ब्लास्ट; 5 लोगों की मौत

Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे रविवार को बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच अधिकारियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ।

उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा की। संदेह है कि प्रतिबंधित ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने यह हमला किया।

‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था। पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया। तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है।

बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है। ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है।

Web Title: Pakistan bomb blast near security forces bus Five people killed 10 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे