Pakistan: कराची के मंदिर से 8 मूर्तियां और गदा हुए चोरी, कबाड़ में बेचने का आरोप, 4 गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2022 10:44 IST2022-08-12T07:18:42+5:302022-08-12T10:44:55+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटनाए हो चुकी है। पिछले साल ही अगस्त में मुस्लिम भीड़ के एक समूह ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया था और उसके कुछ हिस्सों को जला दिया था। इस हमले में मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

Pakistan 8 idols and hanuman mace stolen from temple Karachi accused selling them junk police 4 arrested | Pakistan: कराची के मंदिर से 8 मूर्तियां और गदा हुए चोरी, कबाड़ में बेचने का आरोप, 4 गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के एक मंदिर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। यहां के एक मंदिर से आठ मूर्तियां और गदा चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तानी पुलिस ने कराची में स्थित एक हिंदू मंदिर से कथित तौर पर आठ मूर्तियों और भगवान हनुमान की गदा समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस आरोप में गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

'डॉन' अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के ल्यारी इलाके में स्थित मंदिर से चोरी सामान को बाद में कबाड़ के खरीदारों को बेच दिया गया था। पुलिस ने चोरी के सामान के खरीदारों को भी हिरासत में लिया है। ऐसे में मामले की आगे जांच की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

'डॉन' ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आसिफ अहमद भुगियो के हवाले से कहा, “संदिग्ध स्थानीय अपराधी थे, जिन्होंने पिछले महीने मंदिर से मूर्तियों, हनुमान की गदा जैसे कीमती सामान चुराए थे और बाद में उन्हें कबाड़ के खरीदारों को बेच दिया था।”

इस पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि करीब आठ मूर्तियां, भगवान हनुमान की गदा और पूजा की अन्य वस्तुएं चोरी हो गई हैं। पुलिस ने चोरी के सामान के दो खरीदारों सैफुद्दीन और जकारिया अनवर को भी गिरफ्तार किया था और उनकी हिरासत से सामान बरामद किया था। 

अल्पसंख्यक समुदायों के मंदिर और अन्य धार्मिक संस्थानों पर बढ़ रहे है हमले

गौरतलब है कि विभिन्न अवसरों पर यहां अल्पसंख्यक समुदायों के मंदिरों और अन्य धार्मिक संस्थानों पर हमले हुए हैं। पिछले साल अगस्त में मुस्लिम भीड़ के एक समूह ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया उसके कुछ हिस्सों को जला दिया था और मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया था। 

Web Title: Pakistan 8 idols and hanuman mace stolen from temple Karachi accused selling them junk police 4 arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे