'मेरा दूल्हा वापस कर दो इमरान खान'- जानें आखिर क्यों पूर्व पाकिस्तानी पीएम से महिला मांग रही है अपना प्रेमी
By आजाद खान | Updated: November 5, 2022 16:27 IST2022-11-05T16:23:24+5:302022-11-05T16:27:28+5:30
पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए एक इंट्रव्यू में सिदरा ने कहा है कि इमरान खान मुझे मेरा दुल्हा वापस कर दो।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
इस्लामाबाद:पाकिस्तान की रहने वाली सिदरा नदीम (Sidra Nadeem) ने पूर्व पीएम इमरान खान से अपना दुल्हा वापस मांगा है। दुल्हन ने इमरान खान से अपील की है वे उसके दुल्हे को वापस कर दें। यही नहीं दुल्हन ने यह भी कहा है कि जब तक उसका दुल्हा वापस नहीं आ जाता वे शादी का जोड़ा नहीं उतारेगी।
दुल्हन सिदरा ने अपने इंट्रव्यू में बताया कि उसका प्रेम विवाह था और शादी के दिन ही उसका दुल्हा इमरान खान की रैली में हिस्सा लेने के लिए भाग गया है। ऐसे में दुल्हन ने इमरान खान से उसका दुल्हा वापस देने को कहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिदरा नदीम और एजाज को तीन साल पहले प्यार हुआ था और वे अब जाकर शादी करने वाले थे। ऐसे में सिदरा ने बताया कि शादी के दिन ही उसका दुल्हा भाग गया और उसकी शादी रूक गई है।
सिदरा ने अपनी शादी रोकवाने के लिए इमरान खान की रैली को जिम्मेदार ठहराया है। उसके मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की लाहौर से इस्लामाबाद वाली रैली के शुरू होने से उसकी शादी रूक गई है और उसका दुल्हा एजाज रैली में शामिल होने के लिए वहां चल गया है।
ऐसे में उसने पाकिस्तान पीएम से अपना दुल्हा वापस करने के लिए पूर्व पीएम से अपील भी की है।
3 साल से करते थे प्यार
आपको बता दें कि सिदरा ने अपनी बात यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए एक इंट्रव्यू में कही है। सिदरा ने बताया कि वे लोग पिछले तीन साल से एक दूसरे को प्यार करते है और ऐसे में वे अब शादी करने वाले थे। इस दौरान यह घटना घटी और उसका दुल्हा भाग गया है।
ऐसे में सिदरा ने इमरान खान ने अपील की है और कहा है, 'मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि आप मेरा दूल्हा वापस कर दें। मैं अपने प्यार से शादी के लिए तीन साल से इंतजार कर रही थी। इमरान खान मेरा दूल्हा वापस करो। मेरा खर्चा वापस करो।'