पाक, तुर्की और मलेशिया संयुक्त टीवी चैनल शुरू करेंगे : फवाद चौधरी
By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:46 IST2021-12-20T20:46:46+5:302021-12-20T20:46:46+5:30

पाक, तुर्की और मलेशिया संयुक्त टीवी चैनल शुरू करेंगे : फवाद चौधरी
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 दिसंबर पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया अपने बीच मीडिया लिंक को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त टीवी चैनल शुरू करेंगे। पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी।
रेडियो पाकिस्तान की सोमवार की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि संयुक्त मीडिया नेटवर्क विकसित किया जाएगा।
खबर में चौधरी के हवाले से कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान, मलेशिया और अन्य देशों में चरमपंथ के मुद्दों से निपटने की जरूरत है।’’
सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की थी कि पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया संयुक्त रूप से अंग्रेजी भाषा में एक टीवी चैनल शुरू करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।