पाक की गीदड़भभकी, झेलम, चिनाब व सिंधु नदी का प्रवाह बदलने की भारत की कोशिश को उकसावे की कार्रवाई समझा जाएगा

By भाषा | Updated: October 23, 2019 10:33 IST2019-10-23T10:33:05+5:302019-10-23T10:33:05+5:30

पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि यदि ‘‘जल प्रवाह बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो’’ पाकिस्तान को ‘‘माकूल जवाब देने’’ का पूरा अधिकार होगा। 

pak says attempt to change the flow of Jhelum, Chenab and Indus river will be considered as provocative action | पाक की गीदड़भभकी, झेलम, चिनाब व सिंधु नदी का प्रवाह बदलने की भारत की कोशिश को उकसावे की कार्रवाई समझा जाएगा

शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

Highlightsकुरैशी ने मंगलवार को इस्लामाबाद में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन हालिया बयानों पर भी चर्चा की गई

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों का प्रवाह बदलने की भारत सरकार की किसी भी कोशिश को ‘‘उकसावे की कार्रवाई’’ समझा जाएगा। कुरैशी ने मंगलवार को इस्लामाबाद में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन हालिया बयानों पर भी चर्चा की गई, जिनमें पाकिस्तान जाने वाली नदी का प्रवाह बदलने की बात की गई थी। कुरैशी ने कहा कि यदि ‘‘जल प्रवाह बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो’’ पाकिस्तान को ‘‘माकूल जवाब देने’’ का पूरा अधिकार होगा। 

Web Title: pak says attempt to change the flow of Jhelum, Chenab and Indus river will be considered as provocative action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे