तालिबान के कब्जे के बाद बदतर हालात, अफगानिस्तान मंत्री सैयद अहमद जर्मनी में पिज्जा डिलवरी मैन के रूप में कर रहे हैं काम
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 26, 2021 08:58 IST2021-08-26T08:54:37+5:302021-08-26T08:58:57+5:30
अफागनिस्तान में स्थिति आम लोगों और आखस लोगों के लिए एख जैसी है । इन दिनों सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री की तस्वीर वायरल हो रही है, जो जर्मनी में पिज्जा डिलवरी मैन का काम कर रहे हैं । उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी ।

फोटो - अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री सैयद अहमद शाह सादात
काबुल : अफगानिस्तान की स्थिति ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है । इस बात का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान के पूर्व संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री सैयद अहमद शाह सादात अब जर्मनी के लीपज़िग में पिज्जा डिलीवरी मैन के रूप में काम कर रहे हैं ।
आपको बताते दें कि सादात 2018 में अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे और 2020 में इस्तीफा देने से पहले अफगानिस्तान के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में दो साल तक देश की सेवा की । जानकारी के अनुसार , वह कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में जर्मनी पहुंचे थे।
इसके अलावा सादात ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से संचार और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में दो मास्टर डिग्री भी की है । फिलहाल वह जर्मनी के लीपज़िग शहर में रहते हैं।
Wow! Danke für 1,5 Mio impressions 😍 Ich habe heute mit #Sadaat gesprochen. Er erzählte mir, dass er heute morgen Post bekommen hat: Ein @lieferando Manager will ihn kennenlernen. Sie bieten ihm eine Stelle in der Unternehmenskommunikation an ➡️ @LVZhttps://t.co/NnVBpbdBEY
— Josa Mania-Schlegel (@JosaMania) August 23, 2021
दरअसल पैसे खत्म होने के बाद उन्होंने पिज्जा डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करना शुरू कर दिया । जर्मनी के पत्रकार जोसा मेनिया-श्लेगल ने अपने ट्विटर पर डिलवरी बॉय के कपड़े पहने हुए डिलीवरी बैग के साथ सादात की तस्वीर शेयर की, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।
पत्रकार को एक व्यक्ति ने बताया कि “कुछ दिनों पहले मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिला, जिसने कहा कि वह दो साल पहले अफगान संचार मंत्री था। मैंने पूछा कि वह लीपज़िग में क्या कर रहा था । पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा कि मैं एसेन से लिफेरांडो के लिए गाड़ी चला रहा हूं ।" लिफेरांडो एक जर्मन ऑनलाइन फूड सर्विस कंपनी है ।
बाद में, जब सादात से स्काई न्यूज अरबिया ने बात की , तब उन्होंने पुष्टि की कि इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरें वास्तव में उनकी ही थीं । यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब अपागनिस्तान के हालात बदतर होते जा रहे हैं और देश के प्रमुख देश छोड़कर भाग चुके हैं । तालिबान के कब्जे के बाद उपराष्ट्रपति अमरुला सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक उपराष्ट्रपति घोषित किया है । फिलहाल कई अफगानी देश छोड़कर जाने के लिए बेताब है ।