नेपाल में अगले महीने होंगे राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव, तारीख का हुआ ऐलान

By IANS | Updated: February 23, 2018 11:05 IST2018-02-23T10:11:43+5:302018-02-23T11:05:26+5:30

Nepal Presidential Election: नेपाल के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की है कि देश में 13 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।

other nepal to hold presidential elections next month | नेपाल में अगले महीने होंगे राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव, तारीख का हुआ ऐलान

नेपाल में अगले महीने होंगे राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव, तारीख का हुआ ऐलान

नेपाल के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की है कि देश में 13 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। आयोग के प्रवक्ता नवराज ढकाल के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली सहित राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार को अलग-अलग बैठकें करने के बाद यह तारीख निर्धारित की। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद के सांसदों और प्रांतीय विधानसभाओं के विधायकों द्वारा एकल संक्रमणीय पद्धति से किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ढकाल ने कहा, "राष्ट्रपति चुनाव के एक सप्ताह बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अलग से चुनाव कराया जाएगा। मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। ये अक्टूबर 2015 से इन पदों पर आसीन हैं। 

Web Title: other nepal to hold presidential elections next month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल