लाइव न्यूज़ :

इजराइल का गाजा पट्टी पर भीषण हवाई हमला, इस्लामिक जिहाद समूह के कमांडर समेत 10 लोगों की मौत, हमास ने कहा- इसकी कीमत चुकानी होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2022 08:19 IST

इजराइल ने कहा है कि कब्जे वाले पश्चिमी तट में इस सप्ताह के प्रारंभ में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच उसने शुक्रवार को गाजा पर हमला किया।

Open in App
ठळक मुद्दे इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए।  हमले में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (पीआईजे) का वरिष्ठ कमांडर तैसीर जबारी मारा गयाहमास के प्रवक्ता ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा- इसकी कीमत चुकानी होगी

गाजा सिटीः  इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए। हमले में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (पीआईजे) का वरिष्ठ कमांडर तैसीर जबारी मारा गया। इजरायल के इस हमले में कमांडर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। 

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली नेताओं ने कहा कि समूह पर कार्रवाई आवश्यक थी। क्योंकि पीआईजे देश के खिलाफ हमले करने के अपने इरादे से पीछे हटने से इनकार कर दिया। इस इजरायली ऑपरेशन "ब्रेकिंग डॉन" के तहत छह साइटों को लड़ाकू जेट और सशस्त्र ड्रोन द्वारा तबाह कर दिया गया।

इजरायल में विशेष स्थिति की घोषणा

इजराइल ने कहा है कि कब्जे वाले पश्चिमी तट में इस सप्ताह के प्रारंभ में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच उसने शुक्रवार को गाजा पर हमला किया। इजराइल ने देश में भी ‘विशेष स्थिति’ की घोषणा की है जहां सीमा से 80 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों की अन्य गतिविधियां रोक दी गई हैं।

सोमवार को कब्जे वाले पश्चिमी तट में हमास के एक वरिष्ठ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हमले की आशंका में इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था और सीमा पर अतिरिक्त जवानों को भेजा था। इजराइल और फलस्तीन के हमास के बीच 15 वर्षों में चार युद्ध और कई छोटी झड़पें हुई हैं। हालिया समय में सबसे भीषण लड़ाई मई 2021 में हुई थी और इस साल की शुरुआत में भी इसकी आशंका बढ़ गई थी।

हमास के प्रवक्ता ने कहा- इसकी कीमत चुकानी होगी

हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा, ‘‘गाजा के खिलाफ भड़कावे की कार्रवाई शुरू करने वाले इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी।’’ हमास के नेता जाइल अल नाखला ने ईरान से अल मायदीन टीवी नेटवर्क के माध्यम से कहा, ‘‘हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं और फलस्तीनी प्रतिरोध को इस आक्रामकता के खिलाफ एकजुट खड़ा होना होगा।’’

‘हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन अपने नागरिकों की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे'

इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने शुक्रवार को गाजा के पास बस्तियों का दौरा करते हुए कहा कि अधिकारी ‘‘ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं जो इस क्षेत्र से खतरे को दूर कर देंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इजराइल के दक्षिण में नियमित जीवन को बहाल करने के लिए आंतरिक लचीलेपन और बाहरी ताकत के साथ काम करेंगे।’’ गैंट्ज ने कहा, ‘‘हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन जरूरी हुआ तो हम अपने नागरिकों की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे।’’ इससे पहले, इजराइल के कुछ लोगों ने हमास के कब्जे वाले एक बंदी और दो इजरायली सैनिकों के शव की वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को गाजा पट्टी के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हैदर गोल्डिन के परिवार ने किया था। गोल्डिन और ओरोन शॉल 2014 के गाजा युद्ध में मारे गए थे। 

टॅग्स :इजराइलPalestine
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका