अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी के साथ गतिरोध में एक अधिकारी की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: July 16, 2021 09:31 IST2021-07-16T09:31:01+5:302021-07-16T09:31:01+5:30

One officer killed, three injured in standoff with gunman in Texas, USA | अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी के साथ गतिरोध में एक अधिकारी की मौत, तीन घायल

अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी के साथ गतिरोध में एक अधिकारी की मौत, तीन घायल

लेवलैंड (टेक्सास), 16 जुलाई (एपी) पश्चिमी टेक्सास के एक छोटे से शहर में एक बंदूकधारी और पुलिस के बीच गोलीबारी के बाद एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब लेवलैंड के आवासीय इलाके में हुई। घटना में शामिल व्यक्ति के पास हथियार होने की जानकारी मिली थी।

पुलिस और सशस्त्र व्यक्ति के बीच का टकराव तेजी से बढ़ा, दोनों के बीच उस वक्त गोलीबारी शुरू हो गई जब संदिग्ध ने खुद को एक घर के भीतर बंद कर लिया और इसके बाद गतिरोध शुरू हो गया।

यह तत्काल साफ नहीं हो पाया कि व्यक्ति ने खुद को घर के भीतर क्यों बंद कर लिया या गोली किस वजह से चलाई।

शेरिफ कार्यालय के बयान के मुताबिक घायल हुए तीन अधिकारियों को लुब्बोक के एक अस्पताल ले जाया गया। लेवलैंड अस्पताल ले जाए गए अधिकारी सार्जेंट जोश बार्टलेट की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बार्टलेट शेरिफ की सामरिक इकाई के कमांडर थे। जस्टिस ऑफ़ द पीस एंड कॉन्स्टेबल्स एसोसिएशन ऑफ़ टेक्सास के एक बयान के मुताबिक उनके दो अन्य साथियों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें से एक लुब्बोक काउंटी और दूसरा हॉकली काउंटी से है। वहीं लेवलैंड का एक पुलिस अधिकारी भी इस घटना में घायल हो गया। तीनों अधिकारियों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One officer killed, three injured in standoff with gunman in Texas, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे