ओमीक्रोन प्रतिबंधों में राहत देने की न्यूजीलैंड की योजना को प्रभावित नहीं करेगा
By भाषा | Updated: November 29, 2021 13:53 IST2021-11-29T13:53:12+5:302021-11-29T13:53:12+5:30

ओमीक्रोन प्रतिबंधों में राहत देने की न्यूजीलैंड की योजना को प्रभावित नहीं करेगा
वेलिंगटन, 29 नवंबर (एपी) कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन ऑकलैंड में प्रतिबंधों में ढील देने और वैश्विक महामारी प्रतिक्रिया के नये, ज्यादा खुले चरण की तरफ बढ़ने की न्यूजीलैंड की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने सोमवार को यह बात कही।
ऑकलैंड में बार, रेस्तरां और जिम बृहस्पतिवार से फिर से खुल सकते हैं और इसके साथ ही अगस्त में शुरू हुआ कोरोना वायरस लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा।
देश भर में, एक नई "ट्रैफिक लाइट" प्रणाली लॉकडाउन को समाप्त कर देगी, लेकिन लोगों को बाल कटवाने से लेकर संगीत कार्यक्रम देखने तक किसी भी चीज़ में भागीदारी की गारंटी के लिए पूरी तरह से टीकाकरण की आवश्यकता होगी।
न्यूजीलैंड ने रविवार को ओमीक्रोन खतरे के मद्देनजर नौ दक्षिणी अफ्रीकी देशों से यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया। आर्डर्न ने कहा कि वह किसी और तरह के प्रतिबंध का अनुमान नहीं कर रही हैं।
उसने कहा कि जैसे-जैसे नए स्वरूप का अधिक अध्ययन किया जाएगा, न्यूजीलैंड संपर्क का पता लगाने, जिन लोगों से संक्रमण फैलने का डर है उन्हें अलग करने और कुछ स्थानों पर मास्क के उपयोग की आवश्यकता जैसी मूलभूत चीजें करना जारी रखेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।