Omicron Symptoms: हो जाइए अलर्ट, स्टडी का दावा ये हो सकते हैं ओमीक्रोन के लक्षण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2021 19:07 IST2021-12-19T19:03:56+5:302021-12-19T19:07:52+5:30

लंदन में द जो (ZOE) सिम्टम ट्रैकिंग स्‍टडी में यह पता चला है कि नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में खराश जैसा महसूस होना भी ओमीक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं।

Omicron symptoms include runny nose, headache, fatigue says Study | Omicron Symptoms: हो जाइए अलर्ट, स्टडी का दावा ये हो सकते हैं ओमीक्रोन के लक्षण

जो (ZOE) सिम्टम ट्रैकिंग स्‍टडी में यह पता चला है कि नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में खराश जैसा महसूस होना भी ओमीक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं।

Highlightsकोविड के सबसे कॉमन लक्षणों से थोड़े अलग हैं ओमीक्रोन के सिम्टम नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में दिक्‍कत हो सकते हैं इसके लक्षण

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन को लेकर एक अध्ययन में इसके लक्षणों का पता चला है। यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 सिम्टम ट्रेकिंग स्टडी में इसके लक्षणों का पता लगाया गया है। हाल तो कोविड-19 के इस वैरिएंट को लेकर दुनिया के वैज्ञानिकों के पास सीमित डेटा है। खुद WHO भी इस बात को स्वीकार कर चुका है। लेकिन यह भी सच है कि इससे जुड़ी हुई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं।

अब तक की स्टडी में यह पाया गया है कि ओमीक्रॉन के लक्षण हल्‍के यानी माइल्‍ड होते हैं। लेकिन वैज्ञानिक इसकी वजह पता लगाने में जुटे हैं। वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वायरस का यह नया स्‍ट्रेन कमजोर है या लोगों में इम्‍यूनिटी का लेवल अध‍िक है।

'द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में द जो (ZOE) सिम्टम ट्रैकिंग स्‍टडी में यह पता चला है कि नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में खराश जैसा महसूस होना भी ओमीक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं। दरअसल इस अध्ययन के मुताबिक 3 से 10 दिसम्‍बर के बीच इसके जो सबसे कॉमन लक्षण देखे गए उनमें छींक आना, नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में दिक्‍कत होना शामिल है। 

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक,  कोविड के मुकाबले, इसके लक्षण सर्दी से जुड़े ज्‍यादा देखे गए हैं। जो कोविड के सबसे कॉमन लक्षणों से थोड़े अलग हैं। जैसे- नाक बहना, छीक आना, वहीं, कोविड के सामान्‍य मामले में खांसी, बुखार के अलावा गंध और स्‍वाद न महसूस कर पाना सबसे आम लक्षण होते हैं।

स्‍टडी में शोधकर्ताओं ने संक्र‍मित मरीजों से सवाल-जवाब किए गए और सवाल-जवाब के आधार पर लक्षणों का डेल्‍टा और ओमीक्रॉन से कनेक्‍शन जांचा गया। आंकड़ों की एनालिस‍िस के बाद रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई।

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि ओमीक्रोन से संक्रिमित मरीजों में वैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं जो अब तक कोरोना के लक्षण माने जाते हैं जैसे निरंतर खांसी, उच्च तापमान या मुहं का स्वाद चला जाना और गंध महसूस न कर पाना आदि।नजो सिम्पटम ट्रैकिंग स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक टिम स्पेक्टर ने कहा, "ओमीक्रोन के लक्षण मुख्य रूप से ठंड के लक्षण, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश और छींक आना है, इसलिए लोगों को घर पर रहना चाहिए क्योंकि यह कोविड भी हो सकता है।
 

Web Title: Omicron symptoms include runny nose, headache, fatigue says Study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे