ओआईसी का प्रतिनिधिमंडल एलओसी पहुंचा, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने हालात की जानकारी दी

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:30 IST2021-11-11T00:30:55+5:302021-11-11T00:30:55+5:30

OIC delegation reached LoC, Pakistani military officials informed about the situation | ओआईसी का प्रतिनिधिमंडल एलओसी पहुंचा, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने हालात की जानकारी दी

ओआईसी का प्रतिनिधिमंडल एलओसी पहुंचा, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने हालात की जानकारी दी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 10 नवंबर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने एलओसी पर सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी दी।

भारत ने पूर्व में ओआईसी से देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए उसके मंच का निहित स्वार्थों द्वारा दुरुपयोग करने से रोकने के लिए कहा था। भारत ने पाकिस्तान से लगातार कहा है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा ‘‘था, है और हमेशा रहेगा’’। उसने पाकिस्तान को सच्चाई स्वीकार करने और भारत रोधी दुष्प्रचार रोकने की भी सलाह दी।

यहां सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल में ओआईसी के कश्मीर के विशेष दूत युसूफ अल्दोबे, ओआईसी के सहायक महासचिव तारिक अली बखीत और सऊदी अरब, मोरक्को, सूडान तथा मालदीव के वरिष्ठ राजनयिक शामिल थे और उन्हें एलओसी के चिरिकोट सेक्टर ले जाया गया।

उसने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को सैन्य अधिकारियों ने एलओसी पर ताजा सुरक्षा स्थिति पर जानकारी दी।

रविवार को पाकिस्तान पहुंचा ओआईसी का प्रतिनिधिमंडल एक हफ्ते की यात्रा पर आया है और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद भी गया तथा नेताओं से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OIC delegation reached LoC, Pakistani military officials informed about the situation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे