अमेरिका में सुसन बी एंथनी संग्रहालय में आग लगने के कारणों की जांच में जुटे अधिकारी

By भाषा | Updated: September 27, 2021 12:33 IST2021-09-27T12:33:27+5:302021-09-27T12:33:27+5:30

Officials investigating the cause of the fire at the Susan B. Anthony Museum in the US | अमेरिका में सुसन बी एंथनी संग्रहालय में आग लगने के कारणों की जांच में जुटे अधिकारी

अमेरिका में सुसन बी एंथनी संग्रहालय में आग लगने के कारणों की जांच में जुटे अधिकारी

न्यूयॉर्क, 27 सितंबर (एपी) अमेरिका के रोचेस्टर में दमकल अधिकारी सुसन बी एंथनी म्युजियम एंड हाउस में रविवार तड़के लगी आग से हुई क्षति के आकलन और जांच में जुटे हैं।

दमकल अधिकारियों को देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग में संग्रहालय का पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया था जिसमें काफी क्षति हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी ऐतिहासिक कलाकृति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

संग्रहालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय ऐतिहासिक विरासत स्थल में शामिल इस भवन का निर्माण 18वीं शताब्दी के मध्य में हुआ था और यह एंथनी का घर था, जिन्हें 1872 के राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में यह मकान ‘नेशनल अमेरिकन वुमन सफरेज एसोसिएशन’ का मुख्यालय बन गया। वर्ष 1906 में एंथनी का निधन हुआ था।

एक बयान में बटालियन प्रमुख जोसेफ लुना ने बताया, ‘‘रोचेस्टर दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। दमकलकर्मियों ने संग्रहालय में लगी वस्तुओं को बचाने और आग को अधिक फैलने से रोकने के लिए काफी अच्छा काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials investigating the cause of the fire at the Susan B. Anthony Museum in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे