लाइव न्यूज़ :

इजराइल ने नए जासूसी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, क्षेत्र में खतरों की निगरानी में आसानी, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2020 20:08 IST

इजराइल ने सफलतापूर्वक नए जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण करने की घोषणा की है। करीब दो दशक से इस तरह के उपग्रह प्रक्षेपित किए जा रहे हैं और ओफेक-16 इसी जासूसी बेड़े में शामिल हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देईरान और इजराइल में पुरानी शत्रुता है और यह इस्लामिक रिपब्लिक पर परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश का आरोप लगाता रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि कभी यह खतरा बहुत दूर होता है और कभी नजदीक, इसके लिए लगातार निगरानी की जरूरत होती है।अभियान में अभी कितने उपग्रह शामिल हैं लेकिन हरारे ने कम से कम दो ओफेक 5 और ओफेक 11 का जिक्र किया है।

यरूशलमः इजराइल ने सोमवार को एक नए जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किए जाने की घोषणा की जिससे उसे ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

इस बीच इजराइली विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया कि पिछले सप्ताह एक ईरानी परमाणु संयंत्र में लगी आग के पीछे उनका देश हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि ओफेक-16 उपग्रह से क्षेत्र में खतरों की निगरानी में मदद मिलेगी। इजराइल में करीब दो दशक से इस तरह के उपग्रह प्रक्षेपित किए जा रहे हैं और ओफेक-16 ऐसे जासूसी उपग्रहों के बेड़े में शामिल हो गया है।

अधिकारियों ने खास तौर पर किसी खतरे का नाम नहीं लिया लेकिन ईरान संभवत: उनमें से एक है। ईरान और इजराइल में पुरानी शत्रुता है। इजराइल, ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश करने का आरोप लगाता रहा है।

इजराइल के दुश्मनों के खिलाफ पास में या दूर तक कार्रवाई करने की क्षमता बढ़ जाती

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रक्षेपण के बाद कहा कि उपग्रह की सफलता से इजराइल के दुश्मनों के खिलाफ पास में या दूर तक कार्रवाई करने की क्षमता बढ़ जाती है। इससे जमीन पर, समुद्र में, हवा में और यहां तक की अंतरिक्ष में भी कार्रवाई करने की हमारी क्षमता बढ़ जाती है।

इस प्रक्षेपण से एक दिन पहले ही ईरान ने अंतत: स्वीकार किया था कि उसके एक परमाणु केंद्र में रहस्यमयी आग लग गयी थी। उसका संदेह इजराइल की ओर था। अंतरिक्ष एवं उपग्रह प्रशासन के प्रमुख अमनोम हरारे ने कहा, ‘‘ उपग्रहों के सभी समूहों का इस्तेमाल देश के लिए किसी खतरे की निगरानी करने में किया जाता है, जैसा कि आप जानते हैं कि कभी यह खतरा बहुत दूर होता है और कभी नजदीक, इसके लिए लगातार निगरानी की जरूरत होती है।’’

इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि उसके कितने उपग्रह चालू स्थिति में हैं लेकिन हरारे ने कम से कम दो उपग्रहों ओफेक 5 और ओफेक 11 का जिक्र किया है। इन दोनों का प्रक्षेपण क्रमश: 2002 और 2016 में किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब आपके पास आकाश में समानांतर रूप से एक से ज्यादा उपग्रह होते हैं तो आप अपने लक्ष्यों पर ज्यादा बेहतर तरीके से नजर रख सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब आपके पास आकाश में समानांतर रूप से एक से ज्यादा उपग्रह होते हैं तो आप अपने हितों पर ज्यादा बेहतर तरीके से नजर रख सकते हैं।’’ इजराइल ईरान को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के इसके निर्माण, पड़ोसी देश सीरिया में सैन्य मौजूदगी और संदिग्ध परमाणु कार्यकर्म को देखते हुए इजराइल ईरान पर करीबी नजर रखता है।

गाजा पट्टी से दक्षिण इजराइल में दो रॉकेट दागे गए

इजराइल की सेना ने कहा कि गाजा पट्टी से फलस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिण इजराइल में दो रॉकेट दागे। इस हमले ने बीते कुछ महीनों से चल रही शांति को भंग कर दिया है। इस हमले के जवाब में इजराइल के विमानों ने गाजा में काबिज इस्लामिक समूह हमास के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

दोनों ओर से किए गए हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रॉकेट हमले की जिम्मेदारी अभी किसी फलस्तीनी उग्रवादी समूह ने नहीं ली है। इस साल गाजा-इजराइल के बीच आमतौर पर शांति रही। कोरोना वायरस का खतरा भी इसकी एक वजह है।

टॅग्स :इजराइलबेंजामिन नेतन्याहूसीरियाईरानइराकअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पचीनरूससंयुक्त राष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए