ओबामा ने सरकारों से संरा जलवायु सम्मेलन में कार्रवाई का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:03 IST2021-11-08T21:03:49+5:302021-11-08T21:03:49+5:30

ओबामा ने सरकारों से संरा जलवायु सम्मेलन में कार्रवाई का अनुरोध किया
ग्लासगो, आठ नवंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को करीब 200 सरकारों के वार्ताकारों से जलवायु उत्सर्जन में कमी लाने और उससे हुए नुकसान से निबटने के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं रखने को कहा।
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा के यहां आने का उद्देश्य सरकारों को यह याद दिलाना है कि पेरिस समझौते को लेकर जो उत्साह था वह ठंडा पड़ता जा रहा है और उनसे यह अनुरोध करना है कि 2015 के समझौते को कार्रवाई में बदलने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।
ओबामा ने प्रशांत क्षेत्र में द्वीपीय राष्ट्रों के एक सत्र में, जलवायु के संबंध में कहा कि ‘‘इसमें हम सबकी भूमिका है, हम सबके लिए काम है और हम सभी को त्याग करने होंगे।’’ इस क्षेत्र में कुछ राष्ट्र ऐसे हैं, जिनका आस्तित्व धरती का तापमान बढ़ने के कारण सागर में बढ़ते जल स्तर से खतरे में पड़ गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हममें से जो लोग अमीर देशों में रहते हैं, जिनकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग का संकट बढ़ा है, उन पर अतिरिक्त भार है।’’
सोमवार को ओबामा ने उन राष्ट्रों के ब्लॉक को संबोधित किया जो जलवायु के संबंध में मजबूत, ठोस प्रतिबद्धता के लिए दबाव बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।