नूपुर शर्मा विवाद: शुक्रवार नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले भारतीयों पर कुवैत करेगा कड़ी कार्रवाई, भेजे जाएंगे वापस, दोबारा एंट्री पर बैन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 12, 2022 07:39 PM2022-06-12T19:39:29+5:302022-06-12T19:49:02+5:30

कुवैती अखबार 'अरब टाइम्स' के अनुसार कुवैत में शुक्रवार को नमाज के बाद नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले विदेशियों (भारतीयों, पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों इत्यादि) की शिनाख्त की जा रही है और उन्हें कुवैत से उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Nupur Sharma controversy: Kuwait will take strict action against Indians who perform after Friday prayers, will be sent back, ban on re-entry | नूपुर शर्मा विवाद: शुक्रवार नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले भारतीयों पर कुवैत करेगा कड़ी कार्रवाई, भेजे जाएंगे वापस, दोबारा एंट्री पर बैन

नूपुर शर्मा विवाद: शुक्रवार नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले भारतीयों पर कुवैत करेगा कड़ी कार्रवाई, भेजे जाएंगे वापस, दोबारा एंट्री पर बैन

Highlightsकुवैत सरकार जुमे के दिन नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए प्रदर्शन से बेहद नाराज हैकुवैत में पैगंबर के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की हो रही है गिरफ्तारी कुवैत सरकार ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें कुवैत से निर्वासित करने का आदेश दिया है

कुवैत: भारत में भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में कुवैत के फहील इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ।

जानकारी के मुताबिक फहील में प्रवासियों द्वारा जुमे के दिन नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर हुए प्रदर्शन से कुवैत सरकार बेहद नाराज है। इस मामले में कुवैत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए पैगंबर के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के आदेश का आदेश दिया है।

कुवैत के समाचार पत्र 'अरब टाइम्स' के मुताबिक सरकार ने हुक्म दिया है कि फहील में हुए प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में कुवैत के सरकारी डिटेक्टिव सक्रिय हो गए हैं और प्रवासी प्रदर्शनकारियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक विरोध-प्रदर्शन से नाराज कुवैत सरकार ने इसे सीधे तौर पर कुवैती कानून का उलंघन माना है और आदेश दिया है कि प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उन्हें फौरन कुवैत से निर्वासित कर दिया जाए।

जानकारी के मुताबिक कुवैत के फहील क्षेत्र में ज्यादातर दक्षिण एशियाई मुसलमान रहते हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देश शामिल है। खबरों के मुताबिक कुवैत में स्पष्ट कानूनी प्रावधान हैं, जिसके मुताबिक कुवैत में रह रहे प्रवासियों द्वारा किसी भी प्रकार के धरने या प्रदर्शन को गैर-कानूनी माना जाता है।

वहीं इस संबंध में मिली अल राय की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत सरकार के डिटेक्टिव जिन भी प्रवासियों को प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार करने उन्हें निर्वासित कर रहे हैं, उनके दोबारा कुवैत में प्रवेश को प्रतिबंध कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही कुवैत सरकार ने वहां रह रहे प्रवासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सभी प्रवासियों को कुवैती कानूनों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें किसी भी प्रकार के प्रदर्शनों में भाग नहीं लेना चाहिए।

Web Title: Nupur Sharma controversy: Kuwait will take strict action against Indians who perform after Friday prayers, will be sent back, ban on re-entry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे