ब्राजील: बीस हजार के पार पहुंची कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या, सामने आए संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2020 10:03 AM2020-05-22T10:03:48+5:302020-05-22T10:04:03+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ब्राजील में मरने वाले लोगों की संख्या अब 20,000 के पार चली गई। मालूम ओ, ब्राजील लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र है, जहां संक्रमण के 3,10,000 से अधिक मामले हैं।

Number of people killed by coronavirus in Brazil crosses 20,000 | ब्राजील: बीस हजार के पार पहुंची कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या, सामने आए संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले

ब्राजील में कोरोना से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsविशेषज्ञों का कहना है कि ब्राजील में जांच में कमी का मतलब है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है।संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ब्राजील संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से दुनिया का तीसरा देश है।

रियो डी जिनेरियो: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार (21 मई) को 20,000 के पार चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटों में सबसे अधिक मौतें हुई। यहां एक दिन में 1,188 लोगों की मौत के साथ संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 20,047 पर पहुंच गई। ब्राजील में संक्रमण के 3,10,000 से अधिक मामले हैं।

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि जांच में कमी का मतलब है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है। संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ब्राजील संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से दुनिया का तीसरा देश है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरने वाले लोगों की संख्या महज 11 दिनों में दोगुनी हो गई है। बीमारी के तेजी से फैलने की चिंता के बावजूद घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरुवार को भी देश की चरमराती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को हटाने की बात कही।

वैसे ब्राजील पहला देश नहीं है जो लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को हटाने की बात कर रहा हो। यूरोपीय देश स्लोवेनिया ने भी हाल ही में खुद को कोविड-19 मुक्त का ऐलान करते हुए अपने बॉर्डर खोल दिए हैं। हालांकि, जिस दिन यहां बॉर्डर खुले उस दिन तक भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए थे। वहीं, चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा 3,34,622 तक पहुंच गया है। ये आंकड़ें शुक्रवार को वर्ल्डओमीटर द्वारा जारी किए गए हैं। 

दुनियाभर के लगभग 193 देशों में अब तक 5,194,879 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि कम से कम 2,081,511 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 1,620,902 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 96,354 लोगों की मौत हुई है। इटली दूसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं। यहां पर 32,486 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 228,006 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Number of people killed by coronavirus in Brazil crosses 20,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे