अब अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार; पेंसिल्वेनिया में मिलेगी आधिकारिक छुट्टी, जानें कैसे हुआ संभव

By अंजली चौहान | Updated: April 27, 2023 16:11 IST2023-04-27T13:14:48+5:302023-04-27T16:11:49+5:30

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया शहर में दिवाली की छुट्टी को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है।

Now Diwali festival will be celebrated with pomp in America also Official holiday will be available in Pennsylvania know how it became possible | अब अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार; पेंसिल्वेनिया में मिलेगी आधिकारिक छुट्टी, जानें कैसे हुआ संभव

फाइल फोटो

Highlightsपेंसिल्वेनिया शहर में अब से दिवाली की आधिकारिक छुट्टी मिलेगी पेंसिल्वेनिया में एक विधेयक पास कर इसकी अनुमति दी गई है पेन्सिलवेनिया प्रांत नें लगभग 2 लाख दक्षिण एशियाई लोग रहते हैं

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिल्वेनिया शहर में रहने वाले प्रवासी भारतीय के लिए खुशखबरी की खबर है। पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट में हिंदुओं के त्योहार दिवाली के अवकाश को मंजूरी दे दी गई है।

इसके अवकाश को लेकर वहां एक आधिकारिक विधेयक पास किया गया जिसके बाद ये घोषणा की गई। जानकारी के अनुसार, पेन्सिलवेनिया स्टेट सीनेट के एक सदस्य सीनेटर निकिल सावल ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी है। उन्होंने इस विधेयक के पारित होने पर आभार व्यक्त किया और खुशी जताई। 

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सीनेट ने सर्वसम्मति से दिवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए मतदान किया। प्रकाश और संबंध के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेन्सिलवेनियावासियों के लिए आपका स्वागत है। 

जानकारी के अनुसार, पेन्सिलवेनिया प्रांत नें लगभग 2 लाख दक्षिण एशियाई लोग रहते हैं। इनमें से अधिकतर लोग दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं।

अपने बयान में निकिल सावल ने कहा कि दिवाली की हमारी राष्ट्रमंडल की आधिकारिक मान्यता उन हजारों पेंसिल्वेनियावासियों को शामिल करने का एक साफ संदेश है जो हर साल इस रोशनी के त्योहार को धूमधाम से मानते हैं। 

इसके अलावा पेंसिल्वेननिया के सीनेटर निकिल सावल के साथ ही ग्रेग रोथमैन ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। रोथमैन ने ट्वीट में कहा कि पेंसिल्वेनिया में दिवाली को मान्यता देने वाला कानून पेंसिल्वेनिया सीनेट में 50-0 से पारित हो गया।

आज का वोट हमारे राष्ट्रमंडल की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बरकरार रखता है और जश्न मनाता है। बता दें कि इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। 

Web Title: Now Diwali festival will be celebrated with pomp in America also Official holiday will be available in Pennsylvania know how it became possible

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे