लाइव न्यूज़ :

सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए नहीं मिलना, हमें मुद्दों और समस्याओं को तार्किक तरीके से सुलझाना होगाः रुहानी

By भाषा | Updated: August 27, 2019 15:10 IST

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को बातचीत के लिए तैयार होने के कथन के बाद आया है। ट्रंप ने बिआरित्ज में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि वह आने वाले कुछ सप्ताह में ही ईरान के अपने समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देयूएस को ईरान के खिलाफ लगाए गए सभी अवैध, अन्यायपूर्ण और गलत प्रतिबंधों से पीछे हटना चाहिएः रुहानीअमेरिका ने पिछले साल मई में एकतरफा कार्रवाई करते हुए खुद को 2015 के बहुपक्षीय परमाणु समझौते से अलग कर लिया था।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने मंगलवार को अमेरिका से कहा कि बातचीत की दिशा में आगे बढ़ने के लिये उसे ईरान के खिलाफ लगे सभी प्रतिबंधों को हटाकर ‘पहला कदम’ उठाना चाहिए।

रुहानी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को बातचीत के लिए तैयार होने के कथन के बाद आया है। ट्रंप ने बिआरित्ज में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि वह आने वाले कुछ सप्ताह में ही ईरान के अपने समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे।

अमेरिका ने पिछले साल मई में एकतरफा कार्रवाई करते हुए खुद को 2015 के बहुपक्षीय परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और उसके बाद ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। इन प्रतिबंधों के चलते ईरान की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है।

रुहानी ने सरकारी समाचार चैनलों पर सीधे प्रसारित हो रहे एक भाषण में कहा, ‘‘पहला कदम प्रतिबंधों से हटना है। आपको ईरान के खिलाफ लगाए गए सभी अवैध, अन्यायपूर्ण और गलत प्रतिबंधों से पीछे हटना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक बदलाव की चाबी वाशिंगटन (अमेरिका) के हाथों में है, क्योंकि ईरान पहले ही उन सभी बातों से इंकार कर चुका है जो अमेरिका की सबसे बड़ी चिंता है। अमेरिका की चिंता ईरान द्वारा परमाणु बम बनाये जाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि ‘यदि यही आपकी सबसे बड़ी चिंता है तो’ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी ने एक फतवा जारी कर ‘इस चिंता को पहले ही दूर कर दिया है।

खामेनी ने 2003 में परमाणु हथियारों के खिलाफ एक फतवा जारी किया था और तब से वह कई बार इस पर अपना रुख दोहरा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा इरादा परमाणु हथियार बनाने का नहीं है। हमारी सेना का सिद्धांत पारंपरिक हथियारों पर आधारित है।’’

रुहानी ने कहा, ‘‘तो पहला कदम उठाइये। इस चाबी (कदम) के बिना यह ताला नहीं खुलेगा।’’ वह यहां आवासीय परियोजना का निर्माण शुरू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। बिआरित्ज में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रॉन ने कहा कि ट्रंप और रुहानी के बीच ‘बैठक की शर्तों को अगले कुछ हफ्तों में तय कर लिया जाएगा।’’

ट्रंप ने जी7 सम्मेलन में अंतिम प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर बातचीत के लिए (ईरान के साथ) तैयार हैं।’’ साथ ही मैक्रॉन ने जो समयसीमा प्रस्तावित की है वह वास्तविक है। रुहानी ने भी संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन ईरान के कट्टरपंथियों की ओर से उन्हें इस रुख के लिए कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

मंगलवार को अपने भाषण में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की नीतियां दुनिया के साथ ‘रचनात्मक बातचीत’ वाली हैं। लेकिन उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका को ‘अपनी गलतियों से सीखना होगा’ और परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं पर लौटना होगा।

रुहानी ने कहा, ‘‘ हमारा रास्ता साफ है यदि वह अपनी प्रतिबद्धताओं पर वापस लौटते हैं तो हम भी अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए मुलाकात नहीं करना चाहते हैं।

‘हमें मुद्दों और समस्याओं को तार्किक तरीके से सुलझाना है, सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए नहीं मिलना। जिस किसी को भी हसन रुहानी के साथ फोटो खिंचानी है, तो यह संभव नहीं।’’ रुहानी  और ट्रंप दोनों सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्तराष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होंगे। यह उनके मुलाकात का मंच बन सकता है। 

टॅग्स :ईरानअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंप
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व