नार्वे : तीर कमान से हमला करने का आरोपी पहले ही कट्टरपंथी के तौर पर चिह्नित किया गया था
By भाषा | Updated: October 14, 2021 15:08 IST2021-10-14T15:08:24+5:302021-10-14T15:08:24+5:30

नार्वे : तीर कमान से हमला करने का आरोपी पहले ही कट्टरपंथी के तौर पर चिह्नित किया गया था
कोपेनहेगन, 14 अक्टूबर (एपी) नार्वे के छोटे कस्बे में तीर कमान से हमला करने के आरोप में हिरासत में लिये गये डेनमार्क के एक निवासी को पूर्व में कट्टरपंथी के तौर चिह्नित किया गया था। उसने अपना धर्मपरिवर्तन भी किया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रमुख ओले बी सावेरुड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पहले भी इस व्यक्ति के कट्टरपंथी होने को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी।’’
गौरतलब है कि संदिग्ध व्यक्ति ने कोंग्सर्ब के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम को तीर कमान से हमला किया था, जिसमें पांच लोग मारे गये थे जबकि दो अन्य घायल हो गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।