उत्तर कोरिया के नेता किम ने 20 किलोग्राम वजन घटाया: एजेंसी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:13 IST2021-10-28T20:13:12+5:302021-10-28T20:13:12+5:30

North Korean leader Kim has lost 20 kilograms: agency | उत्तर कोरिया के नेता किम ने 20 किलोग्राम वजन घटाया: एजेंसी

उत्तर कोरिया के नेता किम ने 20 किलोग्राम वजन घटाया: एजेंसी

सोल (दक्षिण कोरिया), 28 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल में लगभग 20 किलोग्राम (44 पाउंड) वजन कम किया है और वह स्वस्थ हैं।

एजेंसी ने बताया कि किम जोंग उन बिगड़ती आर्थिक स्थितियों से निपटने को लेकर जनता के प्रति अपना फर्ज निभाने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने संसदीय बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इसमें शामिल दो सांसदों ने बताया कि उसने किम की स्थिति की जांच के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकों, किम के वीडियो का विश्लेषण और अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया।

हाल के महीनों में किम के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है क्योंकि वह मीडिया की तस्वीरों और वीडियो में काफी पतले दिखाई दिए हैं।

सांसद किम ब्यूंग-की ने कहा कि एनआईएस ने संसदीय सत्र में बताया कि किम का वजन लगभग 140 किलोग्राम (308 पाउंड) से कम होकर 120 किलोग्राम (264 पाउंड) हो गया है।

एनआईएस ने पहले कहा था कि किम लगभग 170 सेंटीमीटर (पांच फुट, आठ इंच) लंबे है। उसने कहा कि किम इस साल अब तक 70 दिनों के लिए सार्वजनिक गतिविधियों में संलग्न रहे हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korean leader Kim has lost 20 kilograms: agency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे