लाइव न्यूज़ :

उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कुल 8 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग कर अमेरिका सहित पश्चिमी देशों को चेताया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 5, 2022 17:50 IST

उत्तर कोरिया ने अपने शासक किम जोंग उन की अगुवाई में राजधानी प्योंगयांग के सुनन इलाके से समुद्र की ओर एक के बाद एक कुल आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपने हथियारों के जखीरे में भारी बढ़त दर्ज की हैकिम जोंग उन की सरकार ने पूर्वी तट से समुद्र की ओर कुल आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागीउत्तरी कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण को सीधे अमेरिका को चुनौती देने के क्रम में देखा जा रहा है

प्योंगयांग:अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों को चुनौती देते हुए उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपने हथियारों के जखीरे में भारी बढ़त दर्ज की है।

ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अपने शासक किम जोंग उन की अगुवाई में पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक के बाद एक आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक उत्तरी कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण को सीधे अमेरिका को चुनौती देने के क्रम में देखा जा रहा है।

एएफपी ने उत्तरी कोरिया के सफल मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए बताया कि किम सरकार ने इस परीक्षण को ऐसे समय में अंजाम दिया है, जब एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया में सियोल से अमेरिका वापसी की थी।

किम के प्रतिद्वंदी देश दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस मामले में जानकारी साझा करते बताया कि उत्तरी कोरिया ने इन आठ मिसाइलों को राजधानी प्योंगयांग के सुनन इलाके से दागा है।

वहीं जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में कई मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन इन दिनों लगातार अपनी सामरिक क्षमता को तेजी से बढ़ाने पर बल दे रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएफपी ने जो खबरें दी है, उनमें बताया गया है कि अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि सुंग किम ने दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधी किम गुन और जापानी समकक्ष फुनाकोशी ताकेहिरो के साथ बीते शुक्रवार को सियोल में लंबी मुलाकात की।

इस बैठक में इस बात पर गहन चर्चा हुई की उत्तर कोरिया 2017 के बाद पहली बार तेजी से परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।

बैठक में जापान सरकार की नुमाइंदगी करते हुए फुनाकोशी ताकेहिरो ने यह बताया कि बीते हफ्ते उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जो परमाणु परीक्षण की प्रतिबद्धता को इंगित कर रहे थे।

वहीं दूसरी ओर से अमेरिका ने उत्तर कोरिया के आक्रामक रूख को देखते हुए कहा कि वह प्योंगयांग के साथ सीधे कूटनीति वार्ता के लिए तैयार है।

इससे पहले बीते हफ्ते अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चिंग को निशाना बनाते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को और कठोर करने का आह्वान किया था, लेकिन अमेरिकी प्रस्ताव पर चीन और रूस ने वीटो कर दिया था।

मालूम हो कि साल 2006 में यूएन की सुरक्षा काउंसिल ने उत्तर कोरिया को पहली बार परमाणु परीक्षण और हथियारों की होड़ शुरू करने के लिए कड़े प्रतिबंधों के जरिये दंडित करना शुरू कर दिया था।

उत्तर कोरिया ने बीते 25 मई को उस समय तीन मिसाइलों को लॉन्च किया था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी व्यस्त एशिया यात्रा की समाप्ति की ओर बढ़ रहे थे।

25 मई को मिसाइल परीक्षण के बाद प्रतिद्वंदी देश दक्षिण कोरिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि पहली मिसाइल उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी आईसीबीएम, ह्वासोंग -17 प्रतीत होती है, जबकि उसकी दूसरी मिसाइल बीच प्रक्षेपण में ही विफल हो गई थी जबकि तीसरी मिसाइल कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एसआरबीएम) थी। 

टॅग्स :उत्तर कोरियादक्षिण कोरियाअमेरिकाकिम जोंग उनजापान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए