उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों से की किम के प्रति सर्वोच्च वफादारी दिखाने की अपील

By भाषा | Updated: December 30, 2021 11:54 IST2021-12-30T11:54:55+5:302021-12-30T11:54:55+5:30

North Korea urges its soldiers to show supreme loyalty to Kim | उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों से की किम के प्रति सर्वोच्च वफादारी दिखाने की अपील

उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों से की किम के प्रति सर्वोच्च वफादारी दिखाने की अपील

सियोल, 30 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया ने देश के नेता किम जोंग उन के सेना के सर्वोच्च कमांडर बनने की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर बृहस्पतिवार को अपने 12 लाख सैनिकों से शीर्ष नेता की ताकत बनने और जान देकर भी उनकी रक्षा करने का आह्वान किया ।

यह वर्षगांठ ऐसे समय पर मनायी जा रही है जब उत्तर कोरिया कई दिनों के लिए राजनीतिक सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है जिसमें अधिकारी इस बात पर चर्चा करेंगे कि महामारी और अमेरिका के साथ कूटनीतिक बातचीत लंबित होने की वजह से पैदा हुई कठिनाइयों से कैसे निपटा जाए।

आधिकारिक समाचारपत्र ‘रोडोंग सिनमुन’ में एक संपादकीय में कहा गया कि उत्तर कोरिया के सैन्य कमांडर और सैनिकों को किम की रक्षा करने के लिए एक अभेद्य किले और बुलेटप्रूफ दीवार की भांति बन जाना चाहिए।

संपादकीय में एक आधुनिक और उन्नत सेना बनाने की बात कही गई है जो ‘हमारे देश और लोगों की रक्षा का भरोसमंद अभिभावक’ हो। उत्तर कोरिया इससे पहले भी मुश्किल समय में किम के नेतृत्व में आगे बढ़ने की अपील अपने नागरिकों से कर चुका है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम अपने 10 साल के शासन में कोविड-19 महामारी और संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों और अपने कुप्रबंधन की वजह से सबसे मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korea urges its soldiers to show supreme loyalty to Kim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे