उत्तर कोरिया ने खाद्यान्न संकट के बीच सेना के आरक्षित भंडार से चावल जारी किया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 14:35 IST2021-08-03T14:35:32+5:302021-08-03T14:35:32+5:30

North Korea releases rice from army reserves amid food crisis | उत्तर कोरिया ने खाद्यान्न संकट के बीच सेना के आरक्षित भंडार से चावल जारी किया

उत्तर कोरिया ने खाद्यान्न संकट के बीच सेना के आरक्षित भंडार से चावल जारी किया

सियोल, तीन अगस्त (एपी) उत्तर कोरिया में खाद्य संकट गहराने के बीच देश ने आपात सैन्य भंडार से आम नागरिकों को चावल की आपूर्ति की है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गर्म हवाओं और सूखे की स्थिति के कारण देश में खाद्यान्न का संकट पैदा हो गया है। कोविड-19 महामारी के कारण भी देश की अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा है लेकिन बड़े पैमाने पर भुखमरी और अफरातफरी की स्थिति की खबरें नहीं आई हैं। पर्यवेक्षकों ने उत्तर कोरिया में अगली फसल होने तक संकट और गहराने का अंदेशा जताया है।

सियोल की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) ने संसदीय समिति की गोपनीय बैठक में बताया कि उत्तर कोरिया युद्ध के समय इस्तेमाल किए जाने के लिए रखे गए चावल के भंडार का आम नागरिकों, अन्य श्रमिकों और ग्रामीण सरकारी एजेंसियों के लिए इस्तेमाल कर रहा है। बैठक में शामिल सांसदों में से एक हा ताए-केउंग ने एनआईएस का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया में गर्म हवाओं के चलने और सूखे की स्थिति के कारण धान, मक्का और अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं और मवेशी मारे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korea releases rice from army reserves amid food crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे