वाशिंगटन, 28 मईः ट्रंप ने कहा कि उन्हें वास्तव में लगता है कि उत्तर कोरिया में ‘‘काफी क्षमता ’’ है। ट्रंप ने कहा, हमारा अमेरिकी दल किम जोंग - उन और मेरे बीच होने वाली वार्ता का प्रबंध करने के लिए उत्तर कोरिया पहुंच गया है। ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ शिखर वार्ता पर आशान्वित हैं उन्होंने कहा तिथि और स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं और स्थितियां अनुकूल हो रही हैं।
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। इसमें बदलाव नहीं आया है। यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है, ऐसे में हम देखेंगे कि क्या होता है।’’
उनकी यह टिप्पणी शनिवार को विसैन्यीकृत क्षेत्र में किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच अचानक मुलाकात के बाद सामने आयी है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता पर चर्चा की थी।
संवाददाताओं के सवालों के जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना उल्लेख करना चाहूंगा कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर वार्ता को लेकर हम बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि बैठकें चल रही हैं, जैसा कि हमने एक निश्चित स्थान के बारे में बातचीत की थी लेकिन मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा । यह स्थान यहां से बहुत ज्यादा दूर नहीं है, और मुझे लगता है कि वहां बहुत कुछ अच्छा होगा । मुझे लगता है कि लोग देखना चाहते हैं कि क्या हम लोग बैठक कर सकते हैं और इसमें कुछ परिणाम निकल सकता है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हम ऐसा करते हैं और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने में सफल होते हैं तो यह उत्तर कोरिया के लिए एक बड़ी बात होगी।’’ मून और किम के बीच हुयी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘बातचीत बहुत अच्छी रही है।’’
ट्रंप ने गुरुवार को सिंगापुर में किम के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर कर दिया था। अपने इस निर्णय के लिए उन्होंने उत्तर कोरिया के ‘जर्बदस्त गुस्से’ और ‘खुली शत्रुता’ का हवाला दिया था।
यह भी पढ़ें- देश को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले 5 भगोड़े, इनकी 'घर वापसी' नहीं करा सकी मोदी सरकार
हालांकि उन्होंने 24 घंटे के भीतर इस पर अपना फैसला बदला और कहा कि उत्तरी कोरियाई अधिकारियों के साथ सार्थक बातचीत के बाद शिखर वार्ता अब भी हो सकती है। अप्रैल में ट्रंप ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में किम के साथ मुलाकात का आमंत्रण स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था।
दक्षिण कोरिया: किम ने ट्रंप के साथ बैठक, परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ औचक बैठक के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु हथियरों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि वे लोग अब भी सिंगापुर को वार्ता के लिए संभावित स्थान के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा कि काफी सद्भावना है और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करना जरूरी है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अब भी अपनी वार्ता के लिए सिंगापुर को एक संभावित स्थान के तौर पर देखते हैं। गौरतलब है कि 12 जून को होने वाली संभावित बैठक रद्द कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के इन दो "डबल स्टैंडर्ड" की वजह से अक्षय कुमार को डिलीट करना पड़ा 6 साल पुराना ट्वीट
वहीं, एएफपी की एक खबर के मुताबिक मून ने कहा है, ‘‘ किम उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच सफल शिखर वार्ता के जरिए युद्ध और तनाव की स्थिति को समाप्त करना चाहते हैं और शांति और समृद्धि में सहयोग करना चाहते हैं।
मून ने कहा है कि वह और उत्तर कोरिया के नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगर ‘जरूरत पड़ी’ तो वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे, या बात करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम के साथ अपनी बैठक रद्द करने की घोषणा करके दुनिया भर को चौंका दिया था। लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बातचीत के बाद लगा कि अब भी यह शिखर वार्ता हो सकती है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें