उत्तर कोरिया ने किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर एकजुटता का आह्वान किया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:38 IST2021-12-17T19:38:34+5:302021-12-17T19:38:34+5:30

North Korea calls for solidarity on Kim Jong Il's death anniversary | उत्तर कोरिया ने किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर एकजुटता का आह्वान किया

उत्तर कोरिया ने किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर एकजुटता का आह्वान किया

सियोल, 17 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे एवं वर्तमान नेता किम जोंग उन के प्रति लोगों से अधिक से अधिक वफादारी दिखाने का आह्वान किया।

किम जोंग उन देश को महामारी से संबंधित कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अपने पिता की मृत्यु के बाद से उत्तर कोरिया के शीर्ष पद पर अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 37 वर्षीय किम जोंग उन को किम जोंग इल और किम इल सुंग (वर्तमान नेता के दादा और देश के संस्थापक) की तरह ही पूर्ण शक्ति हासिल है।

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कठोर उपायों और अमेरिका से टकराव के कारण खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद उत्तर कोरिया में राजनीतिक अस्थिरता नहीं दिखी है और कुछ विश्लेषक सत्ता पर किम की पकड़ को लेकर सवाल भी करते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग उन के शासन की दीर्घकालिक स्थिरता पर तब भी सवाल उठाया जा सकता है अगर वह मौजूदा कठिनाइयों को दूर करने और लोगों के जीवन में सुधार करने के लिए कदम उठाने में विफल रहते हैं।

शुक्रवार की दोपहर में तीन मिनट के लिए सायरन बजने पर उत्तर कोरिया के लोगों ने मौन रखा और किम जोंग इल के सम्मान में सिर झुकाया। कारों, ट्रेनों और जहाजों ने अपने हॉर्न बजाए, राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया। किम जोंग इल और किम इल सुंग की विशाल मूर्तियों के सामने फूल चढ़ाने और नमन करने के लिए लोग प्योंगयांग के मानसू पर्वत पर गए।

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी चो रयोंग हे ने एक कार्यक्रम में किम जोंग इल को ‘‘देश के लोगों का अभिभावक’’ कहा, जिन्होंने उत्तर कोरिया की सैन्य और आर्थिक ताकत के लिए क्षमता का निर्माण किया। चो ने कहा कि किम जोंग उन के कार्यकाल में उत्तर कोरिया की ‘‘रणनीतिक स्थिति’’ मजबूत हुई है और जनता से उनके नेतृत्व को ‘‘निष्ठापूर्वक बनाए रखने’’ का आग्रह किया।

उत्तर कोरिया के ‘रोडोंग सिनमुन’ अखबार ने एक संपादकीय में कहा, ‘‘हमें आदरणीय कॉमरेड किम जोंग उन के पीछे एकजुट होकर एकता को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।’’

सरकार के नियंत्रण वाले अखबारों ने किम जोंग इल का सम्मान करते हुए लेख प्रकाशित किए और किम जोंग उन के प्रति ज्यादा एकजुटता दिखाने का आह्वान किया, जबकि सरकारी टीवी पर दिवंगत नेता से संबंधित प्रचार गीत और वृत्तचित्र फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

हर बार पुण्यतिथि पर किम जोंग उन एक मकबरे पर जाते हैं जहां किम जोंग इल और किम इल सुंग की कब्र है। हालांकि, उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस बार किम जोंग उन की किसी भी सार्वजनिक गतिविधि पर खबर नहीं दी।

इस वर्ष की पुण्यतिथि के समय किम जोंग उन कोरोना वायरस महामारी, संयुक्त राष्ट्र के लगातार प्रतिबंधों और कुप्रबंधन के कारण अपने शासन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

दक्षिण कोरियाई सरकार के अनुमानों के अनुसार, पिछले साल, उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को 1997 के बाद से सबसे बड़ी मंदी का सामना करना पड़ा, वहीं किम के पदभार संभालने के बाद से देश का अनाज उत्पादन भी अपने सबसे निचले स्तर पर है।

किम जोंग उन के कार्यकाल में परमाणु हथियार की क्षमता बढ़ाने पर जोर रहा है और वह कथित अमेरिकी आक्रामकता का जवाब देने के लिए इसे उपयुक्त कदम मानते हैं। किम जोंग उन के 10 साल के कार्यकाल में उत्तर कोरिया 62 बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korea calls for solidarity on Kim Jong Il's death anniversary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे