ब्रिटेन के प्रसारण नियामक के प्रमुख के पद में अब कोई रुचि नहीं : डकरे

By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:31 IST2021-11-20T18:31:53+5:302021-11-20T18:31:53+5:30

No more interested in head of UK broadcast regulator: Dakre | ब्रिटेन के प्रसारण नियामक के प्रमुख के पद में अब कोई रुचि नहीं : डकरे

ब्रिटेन के प्रसारण नियामक के प्रमुख के पद में अब कोई रुचि नहीं : डकरे

लंदन, 20 नवंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को तब झटका लगा जब देश के समाचारपत्र ‘डेली मेल’ के पूर्व संपादक पॉल डकरे ने कहा कि देश के प्रसारण नियामक के प्रमुख पद में उन्हें अब कोई रुचि नहीं है।

ऑफकॉम के अध्यक्ष पद के लिए ‘डेली मेल’ के पूर्व संपादक पॉल डकरे सरकार के पसंदीदा उम्मीदवार थे। वह सरकार के इतने पसंदीदा थे कि जब चयन बोर्ड ने डकरे को खारिज कर दिया तो सरकार ने घोषणा की कि वह भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करेगी।

‘टाइम्स ऑफ लंदन’ अखबार में शनिवार को प्रकाशित एक पत्र में, 73 वर्षीय डकरे ने कहा कि उन्हें अब इस पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, ‘‘हालांकि सरकार के कई वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनसे (फिर से आवेदन करने के लिए) आग्रह किया गया है।’’ डकरे ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि उनके रूढ़िवादी विचारों का मतलब है कि उनका चयन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिकाओं के बारे में कहा, ‘‘यदि आप स्वतंत्र दिमाग के हैं और उदार या वामपंथ से संबद्ध नहीं हैं, तो आपके पास नौकरी पाने की तुलना में लॉटरी जीतने की अधिक संभावना होगी।’’

डकरे ने ‘डेली मेल’ का 26 साल तक संपादक रहने के बाद 2018 में पद छोड़ दिया था।

ऑफकॉम टेलीविजन, रेडियो प्रसारकों और दूरसंचार कंपनियों को नियंत्रित करता है। इसके साथ ही इसे ऑनलाइन मीडिया को विनियमित करने के मुद्दे से निपटने के लिए नई शक्तियां प्राप्त होने वाली हैं।

जॉनसन के लिए एक नया प्रमुख चुनने की प्रक्रिया एक और सिरदर्द बन गई है। सरकार को नैतिकता के उल्लंघन के आरोपों का सामना करना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No more interested in head of UK broadcast regulator: Dakre

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे