इमरान खान आज करेंगे पाकिस्तान की जनता को संबोधित, पाक संसद में भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 31, 2022 14:42 IST2022-03-31T14:35:02+5:302022-03-31T14:42:18+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज नेशनल असेंबली में चर्चा होनी है। शाम चार बजे से चर्चा शुरू होगी।

no-confidence motion against Imran Khan today PM likely to address nation today evening | इमरान खान आज करेंगे पाकिस्तान की जनता को संबोधित, पाक संसद में भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

इमरान खान आज करेंगे पाकिस्तान की जनता को संबोधित, पाक संसद में भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

Highlightsप्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम को एक भाषण दे सकते हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज निचले सदन सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में चर्चा की जाएगी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को निचले सदन सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में चर्चा की जाएगी। बता दें कि शाम चार बजे से चर्चा शुरू होगी। पाकिस्तान के जियो इंग्लिश ने यह जानकारी दी है। वहीं, पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर शेख राशिद अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम को एक भाषण दे सकते हैं। 

इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया था। चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को कहा था कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, "न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे।"

हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस प्रस्ताव के मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया था। 

खान 2018 में 'नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया। वहीं, मंगलवार को पाकिस्तान में अपनी कुर्सी बचाने की कोशिशों में जुटे प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन इसमें अनुपस्थित रहने या उस दिन नेशनल असेंबली के सत्र में भाग नहीं लेने की मंगलवार को सख्त हिदायत दी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: no-confidence motion against Imran Khan today PM likely to address nation today evening

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे