उत्तर कोरिया: किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, कहा- किसी भी हमले का जवाब परमाणु हथियारों से देंगे
By विशाल कुमार | Updated: April 5, 2022 11:31 IST2022-04-05T11:24:44+5:302022-04-05T11:31:38+5:30
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि सरकार और सत्ताधारी पार्टी की एक वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के लिए उत्तर पर हमलों पर चर्चा करने वाली हालिया टिप्पणी करना एक बहुत बड़ी गलती थी।

उत्तर कोरिया: किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, कहा- किसी भी हमले का जवाब परमाणु हथियारों से देंगे
सियोल:उत्तर कोरिया ने युद्ध का विरोध किया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया उस पर हमला करेगा तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। दक्षिण कोरियों में नए रूढ़िवादी निर्वाचित राष्ट्रपति की जीत के बाद मंगलवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने यह टिप्पणी की है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि सरकार और सत्ताधारी पार्टी की एक वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के लिए उत्तर पर हमलों पर चर्चा करने वाली हालिया टिप्पणी करना एक बहुत बड़ी गलती थी।
दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री सुह वूक ने शुक्रवार को कहा था कि उनके देश की सेना के पास उत्तर कोरिया में किसी भी लक्ष्य को सटीक और जल्दी से मारने की क्षमता के साथ काफी बेहतर रेंज, सटीकता और शक्ति के साथ कई तरह की मिसाइलें हैं।
बता दें कि, इस साल उत्तर कोरिया द्वारा तेजी से कई शक्तिशाली मिसाइलों का परीक्षण करने के बाद दोनों कोरिया ने सैन्य ताकत के प्रदर्शन में वृद्धि की है। इससे कोरियाई प्रायद्वीप के दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
सियोल और वाशिंगटन के अधिकारियों को भी डर है कि वह 2017 के बाद से रुकी हुई बातचीत के बीच पहली बार परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
इससे पहले रविवार को किम यो जोंग ने उनके देश पर हमला करने की बात कहने को लेकर दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री को रविवार को ‘घृणित व्यक्ति’ बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर हमला किया तो उनका देश सेना को सियोल और दक्षिण कोरियाई सेना के अहम लक्ष्यों को तबाह करने का निर्देश देगा।