रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइलें, 19 लोगों की जान गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 28, 2023 18:41 IST2023-04-28T18:39:40+5:302023-04-28T18:41:08+5:30

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उमान में रूसी हमलों का शिकार बना अपार्टमेंट ब्लॉक 10 आवासीय भवनों में से एक था। यूक्रेन की राहत और बचाव में लगी संस्था का कहना है कि 19 लोगों के मारे जाने के अलावा कई अन्य जख्मी भी हुए हैं।

Nineteen dead as Russian missiles hit cities across Ukraine including Kyiv | रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइलें, 19 लोगों की जान गई

यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने हवाई हमले किए

Highlightsयूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने हवाई हमले किएहमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैंरूसी मीडिया की तरफ से नागरिक ठिकानों पर हमले की बात से इनकार किया गया है

नई दिल्ली: शुक्रवार, 28 अप्रैल को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। जानकारी के अनुसार कीव सहित पूरे यूक्रेन के शहरों पर रूसी हवाई हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मध्य शहर उमान में रूसी हमलों के कारण एक बच्चे सहित सत्रह लोगों की मौत हो गई। हमलों में निप्रो शहर में एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई।

हमले के बारे में रूस की राज्य पोषित मीडिया समाचार एजेंसी आरआईए ने कहा है कि रूस ने यूक्रेनी सेना की इकाइयों पर शुक्रवार को उच्च-सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया। रूसी मीडिया की तरफ से नागरिक ठिकानों पर हमले की बात से इनकार किया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी कहा है कि उसकी सेना ने हमलों के साथ यूक्रेनी सेना की आरक्षित इकाइयों को निशाना बनाया था।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उमान में रूसी हमलों का शिकार बना  अपार्टमेंट ब्लॉक 10 आवासीय भवनों में से एक था। यूक्रेन की राहत और बचाव में लगी संस्था का कहना है कि 19 लोगों के मारे जाने के अलावा कई अन्य जख्मी भी हुए हैं। घायलों में 11 को अच्छे इलाज की जरूरत है। रूसी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमलों ने दिखाया कि रूस के खिलाफ और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की जरूरत है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस पर वैश्विक प्रतिबंधों को बढ़ाया जाना चाहिए।

कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने बताया है कि यह 51 दिनों में राजधानी पर पहला रूसी मिसाइल हमला था। राजधानी में नागरिक हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। इन हमलों के बीच यूक्रेन लगातार अमेरिका और पश्चिमी देशों की मदद से अपनी ताकत बढ़ाने में भी जुटा है। यूक्रेन को अमेरिका से पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई है।

अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को  दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है। ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकती है। पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है। पैट्रियट को दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है। पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं।  इस सिस्टम को फायरिंग के लिए तैयार करने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे फायर करने के बाद आसानी से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।

Web Title: Nineteen dead as Russian missiles hit cities across Ukraine including Kyiv

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे