फ्लोरिडा में इमारत ढहने से नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:32 IST2021-06-27T22:32:15+5:302021-06-27T22:32:15+5:30

Nine dead in Florida building collapse | फ्लोरिडा में इमारत ढहने से नौ लोगों की मौत

फ्लोरिडा में इमारत ढहने से नौ लोगों की मौत

सर्फसाइड (अमेरिका), 27 जून (एपी) फ्लोरिडा में सर्फसाइड में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि खोज एवं बचाव अभियान अभी जारी है। यह जानकारी मियामी-डाडे मेयर डेनियल लेविन कावा ने रविवार को दी।

मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई और बचाव कर्मियों ने मलबे से चार और शव निकाले हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी जीवित बचे लोगों को मलबे में तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया कि 150 व्यक्ति अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि चार मृतकों की पहचान हो गई है और उनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।

सर्फसाइड में बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे के चार दिन बाद भी 150 से अधिक व्यक्तियों का कुछ पता नहीं है।

बचावकर्मी लोगों की तलाश के लिए मलबा हटाने के वास्ते भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine dead in Florida building collapse

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे