न्यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी, हाई अलर्ट पर देश

By पल्लवी कुमारी | Published: June 18, 2020 10:35 PM2020-06-18T22:35:54+5:302020-06-18T22:35:54+5:30

न्यूजीलैंड में करीब 9 हजार से अधीक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इससे पहले मंगलवार (16 जून) को प्लेंट्री की खाड़ी में भूकंप आया था।

New Zealand earthquake: Huge 7.4 quake sparks tsunami warning | न्यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी, हाई अलर्ट पर देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsन्यूजीलैंड में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है।जनहानि को बचाने के लिए सभी केंद्रों ने एक साथ चेतावनी को जारी किया है।

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में गुरुवार (18 जून) को 7.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में है। जिसके बाद देश में सुनामी की चेतावनी कर हाईअलर्ट पर रखा गया है। 

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि फिजी, केरमेडेक द्वीप समूह, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, नीयू, टोंगा और वानुअतु में भूकंप के कारण सुनामी की लहरें आ सकती हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र था। भूकंप के आते ही फौरन सभी केंद्रों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए देशों से अनुरोध किया है कि वह समुद्र के किनारे बसे हुए लोगों के देखभाल की तैयारी कर लें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जल्द से जस्द ले जाए। 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि समुद्र में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। जब ये लहरें जमीन पर टकराएगी तो ये और भी शक्तिशाली हो जाएगी।

सुनामी का अलर्ट आते ही न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि देश भूकंप के खतरे का आकलन कर रहा है।

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि हम आकलन कर रहे हैं कि क्या इस भूकंप से पैदा हुई सुनामी न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकती है या नहीं। 

Web Title: New Zealand earthquake: Huge 7.4 quake sparks tsunami warning

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे