न्यूजीलैंड में अमेरिका के नए राजदूत ने चीन के साथ काम करने की हिमायत की

By भाषा | Published: December 2, 2021 01:14 PM2021-12-02T13:14:19+5:302021-12-02T13:14:19+5:30

New US ambassador to New Zealand advocates working with China | न्यूजीलैंड में अमेरिका के नए राजदूत ने चीन के साथ काम करने की हिमायत की

न्यूजीलैंड में अमेरिका के नए राजदूत ने चीन के साथ काम करने की हिमायत की

वेलिंगटन, दो दिसंबर (एपी) न्यूजीलैंड में अमेरिका के नए राजदूत टॉम उदल का कहना है कि वह चाहते हैं कि चीन के साथ साझा हित वाले क्षेत्र में काम किया जाए, जहां अक्सर तनाव रहता है।

न्यू मेक्सिको के पूर्व सीनेटर उदल ने एक दिन पहले अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने के बाद बृहस्पतिवार को अपनी नयी भूमिका में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ अमेरिका के संबंध जटिल हैं क्योंकि दोनों देश मानवाधिकार के मुद्दों पर असहमत हैं और आर्थिक रूप से प्रतिस्पर्धा करते हैं।

उदल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के चीन दौरे का हवाला देते हुए कहा, ‘‘देखना होता है कि हम एक साथ काम करने के लिए चीजों को कैसे ढूंढते हैं... हम सहयोग करने के तरीके कैसे खोजते हैं? मेरा मानना है कि चीन के साथ जलवायु परिवर्तन पर काम करने के लिए हमारी सरकार द्वारा पहले से ही एक बड़ा प्रयास किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक दक्षिण चीन सागर में तनाव है, जहां चीन ने अपनी सैन्य उपस्थिति और आक्रामकता बढ़ाई है। राजदूत ने कहा कि कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय गश्त का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ये अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र है जिसे खुला और मुक्त होना चाहिए।’’

उदल ने कहा कि वह अपनी नयी भूमिका को शांतिदूत के रूप में देखते हैं। उदल (73) ने स्कॉट ब्राउन की जगह ली है जिनकी नियुक्ति तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुई थी।

लंबे समय तक पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले उदल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन ने खासकर प्रशांत द्वीपीय राष्ट्रों के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड के साथ अक्षय ऊर्जा के मुद्दों पर काम करने के लिए उत्सुक हैं, जिसमें भू-तापीय और जल विद्युत के साथ इसके प्रयास और सौर तथा पवन ऊर्जा में इसका विस्तार शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New US ambassador to New Zealand advocates working with China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे