कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने पेरिस में पैर पसारे, लॉकडाउन लगने की आशंका

By भाषा | Updated: March 14, 2021 21:54 IST2021-03-14T21:54:08+5:302021-03-14T21:54:08+5:30

New look of corona virus spreads in Paris, there is a possibility of lockdown | कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने पेरिस में पैर पसारे, लॉकडाउन लगने की आशंका

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने पेरिस में पैर पसारे, लॉकडाउन लगने की आशंका

पेरिस, 14 मार्च (एपी) फ्रांस की राजधानी पेरिस में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पताल के आईसीयू के बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। कोविड-19 टीके की आपूर्ति सीमित होने के चलते टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हो रहा है।

इस बीच, अधिकारियों का कहना है कि पेरिस में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

सप्ताहांत में विशेष मेडिकल विमानों के जरिए मरीजों को पेरिस से कम प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख जेरोम सोलोमोन ने रविवार को कहा, '' अगर हमें लॉकडाउन लगाना पड़ा तो हम ऐसा ही करेंगे। हालात जटिल हैं और पेरिस क्षेत्र में यह और बिगड़ रहे हैं।''

सोलोमोन ने स्वीकार किया कि संक्रमण के प्रसार को काबू करने के लिए शाम छह बजे के बाद का राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू कुछ क्षेत्रों के लिए काफी नहीं था। खासतौर पर ब्रिटेन में सामने आए नए स्वरूप के मद्देनजर यह काफी नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New look of corona virus spreads in Paris, there is a possibility of lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे