Networking platform LinkedIn: 33.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना?, यूरोपीय संघ ने डेटा गोपनीयता नियमों के उल्लंघन को लेकर लिंक्डइन पर कसा शिकंजा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 18:30 IST2024-10-24T18:29:55+5:302024-10-24T18:30:45+5:30
Networking platform LinkedIn: लिंक्डइन के पास ऑनलाइन विज्ञापनों के साथ उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए डेटा जुटाने का कोई वैध आधार नहीं था।

file photo
Networking platform LinkedIn: यूरोपीय संघ के नियामकों ने डेटा गोपनीयता नियमों के उल्लंघन के लिए पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन पर बृहस्पतिवार को 31 करोड़ यूरो (33.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया। आयरलैंड स्थित डेटा संरक्षण आयोग ने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए अपने व्यक्तिगत डेटा प्रसंस्करण की ‘वैधता, निष्पक्षता और पारदर्शिता’ से जुड़ी चिंताओं को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन को फटकार भी लगाई। निगरानी संस्था ने जांच में पाया है कि लिंक्डइन के पास ऑनलाइन विज्ञापनों के साथ उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए डेटा जुटाने का कोई वैध आधार नहीं था।
आयोग ने लिंक्डइन को इन नियमों का पालन करने का आदेश दिया। डेटा संरक्षण उपायुक्त ग्राहम डॉयल ने बयान में कहा कि व्यक्तिगत डेटा को ‘उचित कानूनी आधार के बगैर प्रसंस्कृत करना’ यूरोपीय संघ में डेटा सुरक्षा के अधिकार का स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन है। लिंक्डइन ने इस आदेश पर कहा कि हालांकि वह नियमों का ‘अनुपालन’ कर रही है लेकिन वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसकी ‘विज्ञापन प्रथाएं’ भी निर्धारित प्रावधानों पर खरा उतरें।