द हेग, 26 अगस्त (एपी) नीदरलैंड अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात के चलते अपने सैनिकों और राजनयिकों को काबुल हवाई अड्डे के जरिये देश से बाहर निकाल रहा है। विदेश और रक्षा मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को संसद को लिखे पत्र में बताया ''अमेरिका ने नीदरलैंड से आज अपने लोगों को बाहर निकालने के लिये कहा है और आज काबुल से आखिरी उड़ान का संचालन किए जाने की संभावना है।'' उन्होंने कहा कि ''हवाई अड्डे और उसके आसपास बहुत तेजी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर नीदरलैंड देश छोड़ने वाले लोगों की हवाई अड्डे तक पहुंचने में मदद नहीं कर पा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।